Wednesday , December 18 2024
Breaking News

बिहार-मधेपुरा में बदमाश रंगदारी कर स्कूल से ले गया निर्माण सामग्री, देसी मास्केट व तलवार भी घर से बरामद

मधेपुरा.

मधेपुरा के शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मछहा गांव में पुलिस ने एक अभियुक्त के घर से देसी मास्केट, तलवार और निर्माणाधीन एससी-एसटी आवासीय विद्यालय से रंगदारी के रूप में लाए गए लाखों का निर्माण सामग्री बरामद किया है। पुलिस सभी बरामद सामान को ट्रैक्टर ट्रेलर पर लाद कर थाना ले गई। हालांकि इस दौरान किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो पाई।

पुलिस के आने की सूचना मिलते ही सभी अभियुक्त फरार हो गए। एसपी कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक आर्म्स एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त मछहा वार्ड दो निवासी भोला यादव द्वारा मछहा स्थित निर्माणाधीन आवासीय विद्यालय के ठेकेदार के मुंशी को हथियार का भय दिखाकर गोली फायर करते हुए निर्माण सामग्री लेकर चला गया था।

निर्माणाधीन आवासीय विद्यालय से उठा ले गए समान
इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से शंकरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। निर्माण कंपनी के मुंशी सुनील कुमार सिंह द्वारा थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मछहा गांव में एससी-एसटी आवासीय विद्यालय का निर्माण हो रहा है। उसी गांव के भोला यादव समेत अन्य चार-पांच लोग निर्माण स्थल पर पहुंचकर उनसे हथियार के बल पर रंगदारी मांग रहे थे। बदमाशों ने वहां रखा बालू, छड़ गिट्टी समेत अन्य निर्माण सामग्री तीन-चार गाड़ी पर लेकर चला गया। मुंशी ने बताया कि ये लोग आए दिन जान से मारने की धमकी देकर निर्माण स्थल पर रखा सामान लेकर चले जाते हैं। घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं निर्माण सामग्री की बरामदगी के लिए एसपी के निर्देशानुसार सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। जिसमें शंकरपुर थानाध्यक्ष रौशन कुमार, दरोगा महितोष परासर, उदय कुमार एवं भतनी थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश एवं पुलिस बल को शामिल किया गया।

देसी मास्केट और तलवार बरामद
गठित टीम ने आरोपी भोला यादव के घर, कामत मवेशी का चारा रखने वाला घर और जलावन रखने वाले घर, पुआल का ढेर आदि जगहों की तलाशी ली तो देसी मास्केट, तलवार के साथ अन्य सामान बरामद किया गया। इस दौरान सभी अभियुक्त घर से फरार हो गए। इस मामले में भोला यादव, उनके बेटे तथा भतनी थाना क्षेत्र गोपालपुर निवासी जयकुमार यादव के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया। शंकरपुर थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि अभियुक्त के घर व अन्य ठिकाने से हथियार के अलावा बोरवेल पाइप, पीवीसी ग्लास, टाइल्स, शौचालय सीट, शटरिंग पाइप, बिजली पैनल बॉक्स, मिक्सर प्लेट, रेलिंग ग्रिल, फेंसिंग बाउंड्री ग्रिल समेत भारी मात्रा में निर्माण सामग्री बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

About rishi pandit

Check Also

झारखंड में कांके सबसे ठंडा स्थान, तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज

रांची झारखंड में मंगलवार को अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *