Thursday , December 19 2024
Breaking News

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के आखिरी एपिसोड में पहुंचे वरुण और एटली

मुंबई  

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का दूसरा सीजन अब खत्म होने जा रहा है। होस्ट कपिल शर्मा ने इसका ऐलान कर दिया है। कपिल शर्मा ने बताया कि 14 दिसंबर को 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' का आखिरी एपिसोड होगा। यानी उस दिन इसका फिनाले हो जाएगा। हालांकि, अभी कपिल ने यह खुलासा नहीं किया है कि शो का तीसरा सीजन कब आएगा।

मालूम हो कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो का फॉर्मेट अब ऐसा है कि 13 एपिसोड के बाद शो की टीम थोड़े टाइम के लिए ब्रेक लेती है और फिर वापसी करती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही होगा।

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन के आखिरी एपिसोड में वरुण धवन और उनकी फिल्म 'बेबी जॉन' की टीम नजर आएगी। हाल ही मेकर्स ने इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है। इसमें वरुण धवन के अलावा फिल्म के डायरेक्टर कलीस, प्रोड्यूसर एटली, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी नजर आ रही हैं।

वरुण धवन का पोल डांस, शरमाए एटली
वहीं सुनील ग्रोवर 'जवान' के शाहरुख खान बनकर सबको एंटरटेन करते नजर आएंगे। शो में वरुण धवन ने पोल डांस भी किया, जिसकी झलक भी प्रोमो में दिखाई गई है। वरुण का पोल डांस देख एटली उस वक्त शरमा गए, जब अर्चना ने उन्हें छेड़ा कि उन्होंने अब तक कितनी लड़कियों का पोल डांस देखा है। इसी प्रोमो में कपिल शर्मा ने वरुण धवन से कहा- हमारे सेकेंड सीजन के फिनाले में आपका बहुत-बहुत स्वागत है।

कृष्णा अभिषेक, वरुण के लिए लाए लोहे का कच्छा
जहां वरुण धवन ने सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की खिंचाई की, वहीं कृष्णा अभिषेक एक्टर के लिए लोहे का कच्छा लेकर पहुंचे। जग्गू दादा बनकर पहुंचे कृष्णा ने वरुण के लिए कहा, 'जब ये भेड़िया बनते हैं तो सबसे पहले इनका कच्छा फटता है।

About rishi pandit

Check Also

‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में प्रवीण नहीं दे पाए 25 लाख रुपये के इस सवाल का जवाब

मुंबई 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के लेटेस्टए एपिसोड की शुरुआत अमिताभ बच्चन ने रोलओवर कंटेस्टेंट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *