Wednesday , December 18 2024
Breaking News

गोल्डन टेंपल में यामी गौतम पति आदित्य धर और संजय दत्त संग गुरुद्वारे में टेका मत्था

मुंबई

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इन दिनों अमृतसर में हैं और डायरेक्टर आदित्य धर के साथ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। संजय और आदित्य दोनों ने काम से ब्रेक लिया और गोल्डन टेंपल पहुंचे। यहां पर आदित्य की पत्नी और एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी उन्हें ज्वॉइन किया। उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और यामी की गोद में बेटे वेदाविद ने सबका ध्यान खींच लिया है।

यामी गौतम ने पति आदित्य धर, बेटे वेदाविद और एक्टर संजय दत्त के साथ गुरुद्वारा में मत्था टेका। उन्होंने वहां पर फैंस के साथ फोटोज भी क्लिक करवाईं। हालांकि, इस तस्वीर में वेदाविद का चेहरा नजर नहीं आ रहा है।

इससे पहले मंगलवार को संजय दत्त ने पंजाब के मंत्री कुलदीप धालीवाल से भी मुलाकात की। कुलदीप ने X पर 'खलनायक' स्टार के साथ फोटो शेयर की थी।

रणवीर सिंह के साथ स्वर्ण मंदिर के किए थे दर्शन
आदित्य धर पिछले महीने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के साथ गोल्डन टेंपल पहुंचे थे। रणवीर ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था, 'जाको राखे साईयां मार सके ना कोई…।'

ऐसी फिल्म बना रहे हैं आदित्य धर
आदित्य, रणवीर सिंह और संजय दत्त के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इसमें आर माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल भी हैं। ये फिल्म इंडियन इंटेलिजेंस एजेंसी रॉ के इतिहास के किताबों की कुछ हैरान कर देने वाली सच्ची घटनाओं पर बेस्ड है।

 

About rishi pandit

Check Also

ऑस्कर की रेस से बाहर हुई ‘लापता लेडीज’, शहाना गोस्वामी की ‘संतोष’ से उम्मीदें

मुंबई ऑस्कर्स 2025 में किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' को झटका लगा है. आमिर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *