Wednesday , December 18 2024
Breaking News

‘मिर्जापुर’ फिल्म की कहानी एक हो सकती है प्रीक्वल !

मुंबई

'मिर्जापुर' ओटीटी की दुनिया की सबसे पॉपुलर सीरीज रही है। इसका पहला सीजन साल 2018 में आया था, और अब तभी से यह सीरीज दर्शकों के दिलों-दिमाग पर छा गई। गुड्डू भैया से लेकर मुन्ना और कालीन भैया तक… 'मिर्जापुर' सीरीज का हर किरदार लोगों के दिलों में रच-बस गया। 'मिर्जापुर' का तीसरा सीजन जुलाई 2024 में रिलीज हुआ था, और अब इस पर फिल्म आ रही है। मेकर्स ने कुछ समय पहले 'मिर्जापुर' फिल्म का ऐलान किया था, जिसके बाद से ही फैंस के बीच उथल-पुथल मच गई। हर कोई जानने को उत्सुक हो गया कि आखिर फिल्म में क्या होगा।

अब गुड्डू भैया यानी अली फजल ने बताया कि 'मिर्जापुर' फिल्म में क्या कुछ हो सकता है। अली फजल ने जो हिंट दिया है, उससे कयास लगाए जाने लगे हैं कि 'मिर्जापुर' फिल्म की कहानी एक प्रीक्वल हो सकती है। अली फजल ने इस नाम की सीरीज में गुड्डू पंडित का रोल प्ले किया था, और घर-घर मशहूर हो गए थे।

अली फजल ने 'द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया' से बातचीत में कहा, 'हम सभी बेहद एक्साइटेड हैं। इसमें ओजी कास्ट (मिर्जापुर सीरीज की ओरिजनल और पुरानी कास्ट) होगी और हम पीछे जाएंगे। शायद पीछे की कहानी और पहले का समय दिखाया जाएगा, क्योंकि कुछ पुराने वो लोग भी नजर आएंगे, जो सीरीज में मर चुके हैं।'

जब अली फजल से पूछा गया कि क्या 'मिर्जापुर' फिल्म एक प्रीक्वल होगी, तो वह बोले, 'आपको पता चल जाएगा। पर फिलहाल हम इसे सिनेमाघरों में लाने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।'

साल 2026 में थिएटर्स में आएगी 'मिर्जापुर'
'मिर्जापुर' साल 2026 में रिलीज होगी। इसमें अली फजल के अलावा मुन्ना यानी दिव्येंदु, कालीन भैया उर्फ पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी भी नजर आएंगे। अभिषेक ने सीरीज में कंपाउंडर का रोल प्ले किया था।

About rishi pandit

Check Also

ऑस्कर की रेस से बाहर हुई ‘लापता लेडीज’, शहाना गोस्वामी की ‘संतोष’ से उम्मीदें

मुंबई ऑस्कर्स 2025 में किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' को झटका लगा है. आमिर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *