Monday , July 1 2024
Breaking News

श्रवण कुमार राठौड़ के निधन की खबर सुन रो पड़े नदीम, पढ़िए क्या कहा

Shravan Rathod dead in corona:digi desk/BHN/ कोरोना महामारी ने फिल्म जगत से जुड़ी एक और हस्ती को हमसे छीन लिया। हिंदी फिल्म जगत की मशहूर संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण के श्रवण कुमार राठौड़ (Shravan Rathod) का कोरोना से निधन हो गया। Shravan Rathod इस समय 66 साल के थे। यह जानकारी उनके संगीतकार बेटे संजीव राठौड़ ने दी। कोरोना के चपेट में आने के कारण Shravan Rathod को गंभीर हालत में एसएल राहेजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे पांच छह दिनों से डाक्टरों की निगरानी में थे। गुरुवार रात करीब सवा दस बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। नदीम-श्रवण की जोड़ी ने 1990 में आई फिल्म आशिकी के संगीत के लिए नाम कमाया था। इसके बाद साजन, परदेश और राजा हिंदुस्तानी के लिए भी इस जोड़ी का डंका बजा। इस जोड़ी लगातार तीन साल फिल्म फेयर अवार्ड से भी नवाजा गया था। बाद में नदीम सैफी से मतभेद होने के कारण यह जोड़ी टूट गई। Shravan Rathod के बेटे संजीव और दर्शन भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए संगीतकार बनकर नाम कमा रहे हैं। Shravan Rathod के निधन के बाद फैन्स इंटरनेट मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Shravan Rathod की मौत की खबर सुनकर नदीम को बहुत दुख हुआ। वे फूट फूटकर रोए और कहा कि उन्होंने अपना छोटा भाई खो दिया। एक चैनल से चर्चा में नदीम ने कहा, मैंने और श्रवण दोनों ने जिंदगी में बहुत कुछ सहा है और हम दोनों को जिंदगी में जो कुछ भी सहना पड़ा, उसमें हम दोनों की कोई गलती नहीं थी। जिंदगी ने हम दोनों को बहुत परेशान किया मगर हम दोनों अपने लिए कुछ भी नहीं कर पाए।

About rishi pandit

Check Also

कल्कि 2898 एडी के दूसरे पार्ट में बहुत कुछ करना है : कमल हासन

मुंबई, दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन का कहना है कि उन्हं  कल्कि 2898 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *