PM Modi in Action:digi desk/BHN/ देश में कोरोना महामारी के कारण हाहाकार की स्थिति है। वहीं कुछ राजनीतिक दल राजनीति से बाज नहीं आ रहे हैं। शुक्रवार को भी आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐसा ही किया। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई थी। बैठक में केजरीवाल ने पीएम मोदी के सामने अपनी बात रखी। बैठक में केजरीवाल ने जो कुछ कहा, उसका वीडियो सामने आ गया। इसके केजरीवाल द्वारा प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताया गया है। राजनीति तेज हो गई है। हालांकि बाद में केजरीवाल और दिल्ली सरकार ने माफी मांग ली। केजरीवाल ने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि बैठक के लाइव प्रसारण पर रोक है।
सरकार का कहना है कि बैठक में केजरीवाल ने जो कुछ कहा, उसका मसकद सिर्फ राजनीति चमकाना है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी कमी है। दिल्ली के कोटे की ऑक्सीजन रोकी जा रही है। वैक्सीन के दामों को लेकर केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर इसका दाम एक समान होना चाहिए।
केजरीवाल का यह बयान सार्वजनिक होने के बाद सरकार की ओर से पलटवार किया गया है। कहा गया कि केजरीवाल ने जानकारी के अभाव में ये बातें कहीं। केजरीवाल ने वैक्सीन के दामों पर झूठा बोला यह जानते हुए भी कि सरकार वैक्सीन का एक भी डोज अपने पास नहीं रखती है। सभी डोज राज्यों को भेज दिए जाते हैं। केजरीवाल ने ऑक्सीजन की एयरलिफ्ट करने की बात कही, जबकि सरकार ऐसा कर रही है। सरकार के सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल और निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। यह पहला मौका है जब पीएम के साथ कॉन्फ्रेंस को लाइव दिखाया गया और केजरीवाल ने इस मौके पर भी राजनीति की। उनके संबोधन में समाधान का कहीं जिक्र नहीं था।
पीएम मोदी की आज तीन बड़ी बैठकें
कई राज्यों के हाथ से हालात बेकाबू हो चुके हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल की अपनी रैलियां रद्द कर शुक्रवार को अहम बैठकें बुलाई हैं। पहली बैठक हो चुकी है, जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ ही कैबिनेट सचिव, स्वास्थ्य सचिव और आईसीएमआर के अधिकारी मौजूद रहे। पीएम मोदी की बैठकों का सबसे बड़ा मुद्दा अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करना है। इसके बाद पीएम मोदी ने कोरोना से ज्यादा प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की। इसमें महाराष्ट्र, यूपी, दिल्ली, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल रहे। इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं हुईं। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। तीसरी बैठक देश की ऑक्सीजन कंपनियों के साथ है।
इससे पहले पीएम मोदी ने शुक्रवार को होने वाली बंगाल की अपनी सभी रैलियां रद्द कर दीं। बता दें, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सिलसिले में पीएम मोदी चार रैलियों (मुर्शिदाबाद, मालदा, बीरभूम और कोलकाता दक्षिण) को संबोधित करने वाले थे। पीएम मोदी ने गुरुवार को खुद ट्वीट कर कहा कि कल कोरोना की स्थिति पर उच्चस्तरीय बैठक करेंगे। इसकी वजह से मैं बंगाल नहीं जाऊंगा। अब मोदी शुक्रवार शाम पांच बजे से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बंगाल में वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री का बंगाल में कोई चुनावी कार्यक्रम तय नहीं है।
महाराष्ट्र के लिए 100 टन ऑक्सीजन ला रही है ट्रेन
विशाखापत्तनम के राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड प्लांट से 100 टन मेडिकल आक्सीजन लेकर आक्सीजन एक्सप्रेस महाराष्ट्र के लिए रवाना हो चुकी है। इस ट्रेन से आक्सीजन लदे टैंकरों को उतारने के लिए मुंबई के जोगेश्वरी स्टेशन पर विशेष रैंप बनाया गया है। राष्ट्रीय इस्पात निगम लि. (आरआइएनएल) ने गुरुवार को एक ट्वीट में बताया कि महाराष्ट्र के लिए आक्सीजन एक्सप्रेस निकल चुकी है। यह प्लांट अभी तक आंध्र प्रदेश और आसपास के राज्यों में हर दिन 100 टन आक्सीजन की आपूर्ति कर रहा था। आरआइएनएल के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में हमने 800 टन आक्सीजन की आपूर्ति की। मांग बढ़ने पर हम प्रतिदिन 100 से 150 टन आक्सीजन की आपूर्ति कर सकते हैं।