MP Corona update: digi desk/BHN/ भोपाल/प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 13 हजार 107 मरीज मिले हैं, जबकि 75 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 82,268 हो गई है। इनमें करीब 60 फीसद मरीज होम आइसोलेशन में है। 54,548 सैंपल की जांच में इतने मरीज मिले हैं। इस तरह संक्रमण दर 24 फीसद रही, जो सोमवार को 25 फीसद थी।
चिंता की बात यह है कि प्रदेश के सभी जिलों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मंगलवार को सबसे ज्यादा 1781 मरीज इंदौर में और 1701 मरीज भोपाल में मिले हैं।ग्वालियर में भी मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है। यहां मंगलवार को 1219 मरीज मिले हैं। प्रदेश में स्वस्थ होने वालों की संख्या मंगलवार को 9035 रही। इस तरह नए मरीजों और स्वस्थ होने के बीच 5 हजार का अंतर है। इसी कारण लगभग इतने ही सक्रिय मरीज रोज बढ़ रहे हैं। 4 से 5 दिन के भीतर सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख तक पहुंचने की संभावना है।
11 हजार सैंपल की जांच अटकी
प्रदेश भर में मंगलवार को आरटी -पीसीआर और रैपिड एंटीजन मिलाकर 52,397 सैंपल लिए गए जबकि 54 548 सैंपल की जांच की गई। सोमवार और मंगलवार के मिलाकर 10,989 सैंपल की जांच अटकी हुई है। जांच नहीं होने की बड़ी वजह प्रदेश के सरकारी लैब में जरूरत के अनुसार जांच की क्षमता नहीं होना है। सबसे ज्यादा 2131 सैंपल की जांच गांधी मेडिकल भोपाल के वायरोलॉजी लैब में अटकी हुई है। अन्य सरकारी मेडिकल कॉलेजों में भी 300 से 400 सैंपल की जांच हर दिन नहीं हो पा रही है। हालांकि, हाईकोर्ट के निर्देश के बाद जांच के नतीजे देने में काफी सुधार आया है। पहले चौथे या पांचवें दिन रिपोर्ट आ पा रही थी, लेकिन अब दूसरे या तीसरे दिन रिपोर्ट मिल जा रही है।