Monday , July 1 2024
Breaking News

बेंगलुरु से इंदौर पहुंचे रेमडेसिविर के 15 हजार इंजेक्शन, विमान व हेलीकाप्टर से भेजे दूसरे जिलों में, रीवा को मिलेंगे 32 बॉक्स

रीवा को मिलेंगे 32 बॉक्स

Remdesivir Injection:digi desk/BHN/ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर जानकारी दी कि बेंगलुरु से विशेष विमान से 312 बाक्स रेमडेसिविर इंजेक्शन इंदौर पहुंचे हैं, जिनमें कुल 15000 इंजेक्शन हैं। इस खेप को हेलीकाप्टर व विमान के द्वारा 7 संभागो के मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य विभाग मे आवश्यकता अनुसार वितरित किया जा रहा है। 312 बाक्स में से 57 बाक्स भोपाल, 26 बाक्स सागर, 50 बाक्स ग्वालियर, 32 बाक्स रीवा, 50 बाक्स जबलपुर और 41 बाक्स उज्जैन पहुंचाए जा रहे हैं । इंदौर को 56 बॉक्स प्राप्त हुुुए, जिनमें से 17 बाक्स इंदौर मेडिकल कालेज, 5 बाक्स खंडवा मेडिकल कालेज व 34 बाक्स इंदौर स्वास्थ्य विभाग को दिए गए।

प्रदेश में सरकारी और निजी क्षेत्र को मिलाकर अब तक 1.31 लाख इंजेक्शन के वायल आ चुके हैं। मायलान कंपनी से 23 अप्रैल को 30 हजार वायल मिलेंगे। मायलान को 50 हजार इंजेक्शन की आपूर्ति करने के आदेश दिए हैं। निजी क्षेत्र में आपूर्ति के लिए स्टाकिस्ट द्वारा हैदराबाद की हेटरो कंपनी को एक लाख इंजेक्शन खरीदने के आदेश दिए गए हैं।

विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचे 2400 रेमडेसिविर इंजेक्शन

विशेष विमान से रेमडेसिविर इंजेक्शन के 50 डिब्बे ग्वालियर पहुंचाए हैं। हर डिब्बे में 48 रेमडेसिविर इंजेक्शन हैं। इस प्रकार आज ग्वालियर-चंबल संभाग के लिए कुल 2400 रेमडेसिविर इंजेक्शन प्राप्त हुए हैं। यहां राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पर स्वास्थ्य विभाग के संभागीय भंडार प्रभारी अभय कुलश्रेष्ठ ने रेमडेसिविर इंजेक्शन के 50 डिब्बे रिसीव किए। इनमें से 24 डिब्बे ग्वालियर जिले के लिए हैं। शेष 26 डिब्बों में रखे इंजेक्शन संभाग के अन्य जिलों को उपलब्ध कराए जाएंगे।

रतलाम में हेलीकाप्टर से रेमडेसिविर इंजेक्शन पहुंचाए गए, एडीएम जमुना भिड़े की मौजूदगी में अस्पताल प्रशासन ने इंजेक्शन के 11 बाक्स प्राप्त किए।

 

 

About rishi pandit

Check Also

भिंड में फोकटी माता के विशाल भंडारे में जेसीबी से बनाई खीर व सब्जी, वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

भिंड  एमपी अजब है, तो भिंड गजब है। जहां ऐसे ऐसे करनामे हो जाते हैं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *