Tuesday , November 5 2024
Breaking News

बिहार-मुंगेर में लापता युवक का बोरे में मिला शव, पुलिस ने दो को लिया हिरासत में

मुंगेर.

मुंगेर में बीते 21 अक्तूबर से लापता युवक रोहित कुमार का शव पुलिस ने बोरे में बंद बरामद किया है। पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। मृतक रोहित कुमार का गांव की ही एक शादीशुदा महिला निशा कुमारी से प्रेम संबंध था, जिसकी जानकारी महिला के पति और ग्रामीणों को भी लग चुकी थी। इस संबंध के कारण गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई थी।

जानकारी के मुताबिक, रोहित कुमार टेटिया बंबर थानाक्षेत्र के कुशवाहा टोला का निवासी था। वह 21 अक्तूबर को अपनी प्रेमिका निशा कुमारी के बुलावे पर बांका जिले के शंभूगंज थानाक्षेत्र के धर्मपुर गांव गया था। निशा कुमारी की शादी धर्मपुर गांव में हुई थी, लेकिन शादी के बाद भी उसका और रोहित का प्रेम संबंध जारी था। इस बारे में ग्रामीणों और महिला के पति को पता चल गया था। बताया जा रहा है कि 14 दिन पहले ग्रामीणों ने रोहित और निशा को एक साथ पकड़ लिया था, जिसके बाद स्थिति और भी गंभीर हो गई।

पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी
रोहित के परिजनों ने बताया कि 21 अक्तूबर को वह घर से तारापुर के लिए निकला था, लेकिन जब अगले दिन तक वह वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। इसके बाद रोहित के पिता अरविंद सिंह ने टेटिया बंबर थाने में लगभग आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। उसमें रोहित की गुमशुदगी और संभावित साजिश की बात कही गई।

प्रेमिका ने किया आत्मसमर्पण
पुलिस ने शिकायत मिलते ही मामले की जांच शुरू की और दबिश बढ़ाने के बाद निशा कुमारी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। इसके बाद पुलिस ने निशा कुमारी को रिमांड पर लिया और उससे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान निशा ने कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दीं, जिसके आधार पर पुलिस ने दो और लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में सभी संभावित कोणों की जांच की जा रही है।

पुलिस ने शुरू की जांच
टेटिया बंबर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि इस मामले का विस्तृत खुलासा एसपी सैयद इमरान मसूद करेंगे। पुलिस अभी तक किसी पुख्ता निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। रोहित कुमार के शव की बरामदगी और इस तरह के प्रेम प्रसंग के कारण हुई घटना से इलाके में सनसनी का माहौल है। पुलिस इस मामले के हर पहलू की तह तक जाने का प्रयास कर रही है ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके।

About rishi pandit

Check Also

उत्तर प्रदेश में 27 हजार बेसिक स्कूल बंद होने की कगार पर !

 लखनऊ उत्तर प्रदेश के 27 हजार बेसिक स्कूलों के जल्द बंद होने की खबरों ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *