Thursday , October 31 2024
Breaking News

असुविधाओं का लगा अंबार, राम भरोसे चल रहा दादरी का फायर स्टेशन

चरखी दादरी
बिना पानी कैसे बुझेगी प्यास, ये कहावत दादरी के फायर स्टेशन पर स्टीक बैठती है। करीब दो साल पहले भवन निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और इसके निर्माण पर 3.15 करोड़ रुपये लागत आई है। इतनी राशि खर्च करने के बाद भी यहां बिजली कनेक्शन तो गया लेकिन पानी का कनेक्शन अब तक नहीं हो पाया है।

दमकल विभाग के पास इस समय सात दमकल गाड़ी हैं जिनमें पांच बड़ी व दो छोटी गाड़ियां हैं। आग लगने की स्थिति में इन गाड़ियों को किराए पर बोरिंग ट्यूबवेल के पानी से भरना पड़ता है। कर्मचारियों की कमी के कारण आग की बड़ी घटना होने पर दूसरे जिलों से दमकल की गाड़ियों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। यहां तक कि कई बार कर्मचारी अपनी जेब से पैसा खर्च करके पानी खरीद रहे हैं।

वहीं फायर स्टेशन इंचार्ज पवन कुमार ने बताया कि विभाग के पास सात दमकल गाड़ी हैं। कार्यालय में पानी का कनेक्शन नहीं है। हालांकि विभाग द्वारा सभी दस्तावेज संबंधित कार्यालय में भी जमा करवा दिए हैं। इसके बावजूद इस सीजन में पानी का कनेक्शन नहीं मिला। उनको किराये पर दमकल गाड़ियों में पानी भरकर आग लगने की घटना पर पहुंचना पड़ रहा है।

About rishi pandit

Check Also

भारत और चीन की सेनाएं लद्दाख में मोर्चे से पीछे हट गई, अब दिवाली पर कराएंगे मुंह मीठा

नई दिल्ली भारत और चीन की सेनाएं लद्दाख में मोर्चे से पीछे हट गई हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *