Thursday , November 21 2024
Breaking News

Satna: मुख्यमंत्री ने सपत्नीक किये भगवान कामतानाथ के दर्शन


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सतना जिले के चित्रकूट प्रवास के दौरान रविवार को चित्रकूट में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल भगवान कामतानाथ मंदिर में सपत्नीक पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सपत्नीक कामदगिरि की परिक्रमा भी की। इस मौके पर नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री लखन पटेल, विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार भी उनके साथ उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने परिक्रमा पथ में सरयू धारा के समीप रामधुन और भजन गा रहे श्रद्धालु से कुशलक्षेम पूछी और उपहार राशि भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव कामदगिरि परिक्रमा पथ में राधा बाई उर्फ ममता सोनी की चाय की दुकान पर रूककर स्वयं चाय बनाई और साथ में परिक्रमा कर रहे जनों को चाय दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वयं भी परिक्रमा पथ की चाय का स्वाद लिया। उन्होंने परिक्रमा पथ पर घूम रहे बालगोपाल स्वरूप बच्चों शारदा यादव और पवन सेन को पास बुलाकर खिलौनों का उपहार दिया।

प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सतना जिले में दो दिवसीय प्रवास के दौरान विद्या भारती अखिल भारतीय खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन किया। समारोह से पहले मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में सहभागिता निभाई। मन की बात में प्रधानमंत्री जी ने लोकल फार वोकल की बात कही। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 सालों में आत्मनिर्भर भारत अभियान को अच्छी सफलता मिली है। कभी हम मोबाइल फोन बाहर से मंगाते थे। आज मोबाइल बनाने वाला भारत दुनिया का दूसरा सबसे बडा देश है। प्रधानमंत्री जी ने कहा कि 28 अक्टूबर को विश्व एनीमिशेन दिवस मनाया जायेगा। एनीमिशेन की दुनिया में भारत तेजी से विकास कर रहा है। एनीमिशेन कैरेक्टर तथा मूवी बनाने में भारत के कई प्रतिभाशाली एनीमेटर्स कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि 31 अक्टूबर से सरदार वल्लभ भाई पटेल के 150वें जन्म जयंती वर्ष तथा 15 नवंबर से भगवान बिरसा मुण्डा के 150वें जयंती वर्ष शुरू हो रहे हैं। इनका भारत के निर्माण और विकास में अतुलनीय योगदान है।
कार्यक्रम में सभागार में मुख्यमंत्री जी के साथ नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह, विधायक मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी, महापौर योगेश ताम्रकार, जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा तथा बडी संख्या में पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने चित्रकूट में स्थानीय उत्पाद खरीद कर किया आनलाइन पेमेंट

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सतना जिले के चित्रकूट प्रवास के दौरान रविवार को चित्रकूट में लोकल फॉर वोकल को बढावा देने के उद्देश्य से स्थानीय उत्पाद खरीद कर ऑनलाइन पेमेंट किया। उन्होंने परिक्रमा पथ पर कामता प्रसाद गुप्ता की प्रसाद की दुकान से गोबर कास्ठ से बने दीपक और बाती भी खरीदी। मुख्यमंत्री ने आनलाइन पेमेंट करते हुए कहा कि कैश नहीं, अब कैशलेस पेमेंट का जमाना है। इससे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इण्डिया का सपना साकार हो रहा है।

About rishi pandit

Check Also

MP: डांस करने के बाद कुर्सी पर बैठे टीचर की कुछ देर बाद हो गई मौत, मचा कोहराम

बैतूल। बैतूल में डांस करने के बाद कुर्सी पर बैठे टीचर की कुछ देर बाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *