Friday , November 15 2024
Breaking News

Share Market Today: कोरोना महामारी के बीच Sensex 1,100 अंक गिरा, Nifty भी 14,500 के स्तर से नीचे

Stock market today:digi desk/BHN/ देश-दुनिया में कोरोना महामारी ने एक बार फिर सिर उठाया है। बचाव के लिए एक बार फिर लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू का साहार लिया जा रहा है। अर्थव्यवस्था के इस पर असर से आशंकित शेयर बाजार में सोमवार को भारी गिरावट देखने को मिली। सुबह 09:17 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 836.18 अंकों की गिरावट के साथ 48,755.14 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 269.20 अंक टूटने के बाद 14,565.65 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। सुबह 09:32 बजे सेंसेक्स 1404.47 (2.83%) अंक की गिरावट के साथ 48,186.85 और निफ्टी 416.30 अंक टूटकर 14,418.55 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। 9.50 बजे बीएसई में 1166 अंकों की गिरावट के साथ 48,452 के स्तर पर रहा। वहीं एनएसई में 342 अंकों की गिरावट के साथ 14490 पर ट्रेडिंग हुई।

इस बीच, इन्फोसिस से अच्छी खबर आ रही है। सॉफ्टवेयर सेवाओं की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के शेयर की कीमत में शुक्रवार को 1,480 रुपये यानी 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गई। कंपनी ने एक दिन पहले कहा था कि वह 14 अप्रैल को होने वाली आगामी बोर्ड बैठक में अपने शेयरों की खरीद के प्रस्ताव पर विचार करेगी।

About rishi pandit

Check Also

Bank Holidays: गुरुनानक जयंती शुक्रवार को बंद रहेंगे सभी बैंक, जानें RBI ने क्यों दी है 15 नवंबर की छुट्टी

नई दिल्ली  शुक्रवार यानी 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती है। भारत समेत दुनिया के कई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *