Sunday , May 4 2025
Breaking News

पहले अकड़, फिर शिव के मंत्री ने मांगी माफ़ी, जानिए क्यों

इंदौर। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मास्क न पहनने के अपने बयान पर ट्वीट कर माफी मांगी है। उन्होंने लिखा है कि मास्क पहनने के बारे में मेरे बयान से कानून की अवहेलना महसूस हुई है। यह प्रधानमंत्री जी की भावना के अनुरूप नहीं था। मैं अपनी गलती मानते हुए खेद प्रकट करता हूं। मैं स्वयं भी मास्क पहनूंगा। समाज से भी अपील करूंगा कि सभी मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें। इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मास्क न पहनने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था इस कार्यक्रम में तो क्या, मैं किसी भी कार्यक्रम में मास्क नहीं पहनता हूं।

भोपाल पहुंचकर बोले थे, मेरी नाक में पॉलिपस है

आज माफी मांगने से पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बुधवार शाम को उनके भोपाल पहुंचते ही एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे सफाई देते नजर आए कि उन्हें नाक में पॉलिपस (टिशु ग्रोथ) है। इसकी वजह से ज्यादा देर मास्क नहीं लगा पाता हूं, लेकिन उसके बाद जहां आवश्यकता होती है, लगाता हूं।

About rishi pandit

Check Also

जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी का नाम बदला, अब कहलायेगा महर्षि सुश्रुत आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, राज्यपाल ने की घोषणा

जबलपुर  मध्य प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के द्वितीय दीक्षांत समारोह में आज 32 हजार छात्रों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *