सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिये राज्य शासन के गृह विभाग द्वारा सभी जिलों के लिये विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। कलेक्टर अजय कटेसरिया की अध्यक्षता में गुरूवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक में राज्य शासन के निर्देशों का सतना जिले के परिदृश्य में कड़ाई से पालन किये जाने का निर्णय लिया गया है।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, निगमायुक्त तन्वी हुड्डा, सीईओ जिला पंचायत हरेन्द्र नारायण, समिति के सदस्य योगेश ताम्रकार, नरेन्द्र त्रिपाठी, मकसूद अहमद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया, सिविल सर्जन डॉ सुनील कारखुर, प्रशासक टीकाकरण डॉ पी.के श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।
जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के प्रयास कोविड केयर एवं उपचार सेवायें, जन-जागरूकता और कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।