Sunday , January 12 2025
Breaking News

भारत ने तोड़ा पाकिस्तान का एक साल में सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड

नई दिल्ली
सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने बांग्लादेश को तीसरे टी20 में 133 रनों से जीत दर्ज कर ना सिर्फ मेहमानों का सूपड़ा साफ किया, बल्कि एक साल में सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाली लिस्ट में पाकिस्तान को भी पछाड़ा। टीम इंडिया की क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में यह साल 2024 की 21वीं जीत है। वहीं पाकिस्तान 2021 में 20 मुकाबले जीता था। भारत ने इस लिस्ट में पाकिस्तान को दूसरी बार पछाड़ा है, टीम इंडिया इससे पहले 2022 में 28 टी20 मुकाबले जीत चुकी है। वहीं एक साल में सबसे ज्यादा टी20 मुकाबले जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड युगांडा के नाम है जिन्होंने साल 2023 में 29 मैच जीते थे।

भारत के लिए युगांडा का वर्ल्ड रिकॉर्ड इस साल तो तोड़ना मुश्किल दिखाई दे रहा है क्योंकि भारत के पास अब ज्यादा मैच नहीं बचे हैं। टीम इंडिया साल की आखिरी टी20 सीरीज साउथ अफ्रीका दौरे पर खेलेगी। भारत को 7 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैच की टी20 सीरीज खेलनी है, अगर टीम इंडिया इन सभी मुकाबलों में भी जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है तो वह अधिकत साल 2024 में 25 जीत तक ही पहुंच पाएगी।

साल 2024 में भारत का जीत प्रतिशत 95.45 है, जो एक कैलेंडर ईयर में कम से कम 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली टीम का अब तक का सर्वश्रेष्ठ है। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए संजू सैमसन के तूफानी शतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 297 रन बोर्ड पर लगाए। यह भारत का टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। इस स्कोर का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 164 ही रन बना पाई। भारत ने 133 रनों के बड़े अंतर से यह मैच जीत सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया।

About rishi pandit

Check Also

यशस्वी के पास इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान सबसे तेज एक हजार रन पूरा करने वाला भारतीय बल्लेबाज बनने का मौका

नई दिल्ली युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *