Sunday , September 29 2024
Breaking News

Amazing:विशाल तारे में होगा महाविस्‍फोट, चमक उठेगा आसमान, सदियों में आता है ऐसा अवसर

Astronomical events:digi desk/BHN/ यदि आप अंतरिक्ष प्रेमी हैं तो यह खबर आपके काम की है। आपने अक्‍सर आसमान में एस्‍टेरॉयड या धूमकेतू के दिखाई देने की खबरें सुनी या पढ़ी होंगी लेकिन आने वाले दिनों में एक ऐसी खगोलीय घटना होने जा रही है जिसके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे। यह बहुत दुर्लभ एवं रोमांचकारी अनुभव होगा। असल में एक विशाल तारे में महाविस्‍फोट की घटना होने जा रही है। इसकी चमक इतनी तेज होगी कि भरे दिन में भी आकाश चमकीला हो जाएगा और देखने वालों की आंखें चौंधिया जाएंगी। खगोल की भाषा में इसे सुपरनोवा इवेंट कहते हैं। यानी एक तारे की मृत्‍यु।

जिस तारे में यह विराट विस्‍फोट होगा उसका नाम बेटेलजूज है। इस घटना को लेकर नासा समेत दुनिया के कई देशों की दूरबीनें इस पर नजर रखे हुई हैं। असल में सुपरनोवा की घटनाएं सदियों बाद हुआ करती हैं। इस दुर्लभ घटना को अपनी आंखों से देखने के लिए विज्ञानियों को बेसब्री से इंतजार है। तारों पर अध्ययन करने वाले एरीज के वरिष्ठ खगोल विज्ञानी डा. शशिभूषण पांडेय का मानना है कि बेटेलजूज का विस्फोट सुपरनोवा के कई रहस्यों से पर्दा उठाएगा। इस कारण यह विज्ञानियों के आकर्षण का केंद्र है। अभी इसकी चमक घट-बढ़ रही है। असल में यह मृत्यु की ओर अग्रसर है।

 सुपरनोवा के बारे में खास बातें

  • – यह हमसे करीब 642 प्रकाश वर्ष दूर है। इसकी उम्र करीब 85 लाख साल मानी जा रही है।
  • – इसका कोर सिकुड़ता जा रहा है। यह अपनी आउटर लेयर खोता जा रहा है।
  • – इसमें जब विस्फोट होगा तो यह सूर्य से एक अरब गुना अधिक ऊर्जा उत्पन्न करेगा। तब इसकी चमक देखने लायक होगी।
  • – यह विस्फोट कब होगा, इस बारे में सटीक पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता।
  • – असल में कोई भी तारा हमसे जितनी दूर होगा उसकी रोशनी उतनी ही वर्ष बाद हम तक पहुंचेगी। यह भी संभव है कि इस तारे की मृत्यु हो चुकी हो।
  • – बेटेलजूज रेड जाएंट स्टार है जो लाल रंग का दिखाई देता है।
  • – कभी यह हमारे आसमान के दस सबसे अधिक चमकीले तारों में शामिल था। मगर अपनी चमक खोने के बाद इस श्रेणी से बाहर हो चुका है।

About rishi pandit

Check Also

वंदे भारत ट्रेन का डंका दुनियाभर में, जापान की बुलेट ट्रेन को पीछे छोड़ा, कई देशों ने खरीदने में दिखाई दिलचस्पी

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया नीति का पूरी दुनिया में डंका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *