Sunday , September 22 2024
Breaking News

सचिन वाझे के ज्‍वाइंट अकाउंट से गिरफ्तारी के बाद निकाले गए थे 26.50 लाख रु., NIA हिरासत 7 अप्रैल तक बढ़ी

26 point 50 lakhs rupees were withdrawn from sachin vajhes:digi desk/BHN/ अंटीलिया कांड और मनसुख हिरेन हत्याकांड में गिरफ्तार सचिन वाझे की एनआइए हिरासत कोर्ट ने सात अप्रैल तक बढ़ा दी है। अब सात अप्रैल को एनआइए कोर्ट में वाझे, विनायक शिंदे और नरेश गोर को एक साथ पेश किया जाएगा। जिरह के दौरान एनआइए ने कोर्ट को बताया कि सचिन वाझे की गिरफ्तारी के पांच दिन बाद उसके और उसके सहयोगी के संयुक्त बैंक खाते से 26.50 लाख रुपये निकाले गए। यह राशि 18 मार्च को निकाली गई। इसी तरह वाझे के संयुक्त बैंक लॉकर से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी निकाले गए। हालांकि एनआइए ने वाझे के सहयोगी का नाम नहीं लिया। जांच एजेंसी ने कोर्ट से कहा कि जांच के दौरान उसे कई अहम सामग्रियां मिली हैं जिनमें लैपटॉप, डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकार्डर), क्षतिग्रस्त हालत में एक सीपीयू भी शामिल हैं। उनकी जांच करने की जरूरत है। एनआइए कारोबारी मनसुख हिरेन की मौत के मामले की भी जांच कर रही है। एजेंसी ने कोर्ट से कहा कि वाझे को चार मार्च को अपराध स्थल के पास देखा गया था। पांच मार्च को ठाणे में हिरेन का शव मिला था। एनआइए ने कोर्ट को बताया कि दो अप्रैल को एक मर्सिंडीज कार जब्त की गई। एजेंसी ने दक्षिण मुंबई के एक क्लब से एक डायरी भी बरामद की है जिसमें वाझे को बड़ी राशि का भुगतान किए जाने का जिक्र है।

एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि उसे वाझे के घर में एक अज्ञात व्यक्ति का पासपोर्ट मिला है। उस व्यक्ति की पहचान के लिए वाझे की हिरासत की जरूरत है। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने कहा कि वाझे का अपने सहयोगी के साथ एक संयुक्त बैंक खाता और एक संयुक्त लॉकर है। सिंह ने वाझे को और छह दिन के लिए हिरासत में दिए जाने का अनुरोध करते हुए कहा कि एनआइए को अभी इस मामले में कई जांचें करनी हैं। अब सचिन वाझे को भी सात अप्रैल को ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि सात अप्रैल को होने वाली अगले पेशी तक एनआइए हिरासत में लिए गए सभी आरोपितों से पूछताछ कर इन दोनों मामलों के मकसद और असली साजिशकर्ताओं तक पहुंचने का प्रयास करेगी।

 

About rishi pandit

Check Also

अमेरिका दौरे से ठीक पहले आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी धमकी

नई दिल्ली खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *