सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कार्यपालन अभियंता शहर संभाग म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. ने बताया कि शहर संभाग सतना के अंतर्गत 132 के.व्ही उपकेन्द्र में मेंटीनेंस का कार्य 4 अप्रैल को 33 के.व्ही फीडरों में प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा। जिसमें सब स्टेशन टिकुरिया टोला, प्रेमनगर, पतेरी, बगहा, कोलगवां, प्रेमनगर, यूसीएल फैक्ट्री, बरदाडीह, रेल्वे कॉलोनी, पावर हाउस क्षेत्र शामिल हैं।
10 अप्रैल को रेरा की लोक अदालत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 अप्रैल, 2021 को किया जा रहा है। इसके अंतर्गत म.प्र. भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) द्वारा कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह लोक अदालत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक संचालित की जायेगी।
लोक अदालत के आयोजन के पूर्व जिन पक्षकारों का बिल्डर/अनावेदक से राजीनामा हो जाता है, उन्हें 9 अप्रैल, 2021 को दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक ई-मेल से प्राधिकरण को सूचित करना होगा। साथ ही 10 अप्रैल, 2021 को सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्राधिकरण के समक्ष प्रकरण के निपटारे के लिये पक्षकारों को निष्पादन अधिकारी तथा न्याय निर्णायक अधिकारी के समक्ष उपस्थित होना होगा। प्राधिकरण में बिल्डर,आवेदक, अनावेदक को उपस्थित होना आवश्यक नहीं है।