Friday , November 15 2024
Breaking News

Plane Crash: भोपाल में ट्रेनी विमान खेत में हुआ क्रैश, दो पायलटों को आई हल्की चोट

Plane Crash in Bhopal:digi desk/BHN/ तकनीकी खराबी आने की वजह से भोपाल के पास ट्रेनी विमान बड़वई गांव में एक खेत में गिर गया है। अभी यह सामने नहीं आया है कि यह इमरजेंसी लैंडिंग है या विमान क्रेश हुआ है। विमान गिरने से दो पायलटों को हल्की चोट आई है। वहीं एक अन्य पायलट की स्थिति सामान्य है। घायल पायलटों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

घटना स्थल पर पहुंचे गांधी नगर थाना प्रभारी अरुण शर्मा के मुताबिक विमान में कोई तकनीकी खराबी आ गई थी। यह विमान भोपाल से गुना जा रहा था। इसी दौरान यह खराबी आई है। विमान में पायलट अश्विनी शर्मा, समी और राज सवार थे। इनमें से समी और राज को हल्की चोट आई है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। अच्छी बात यह रही कि विमान में गिरने के बाद आग नहीं लगी, इससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। विमान में क्या तकनीकी खराबी आई, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा। फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि विमान का इंजन बंद हो गया था।

About rishi pandit

Check Also

मल्हारगंज में आरोपित छात्रा को नाराज दोस्त से मिलाने के बहाने रूम पर ले गए और स्कार्फ से बांधकर किया दुष्कर्म

इंदौर मल्हारगंज में स्कूली छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *