Monday , September 23 2024
Breaking News

राजस्थान में आईपीएस ट्रांसफर लिस्ट जारी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का फिर चर्चा में बयान

जयपुर.

प्रदेश की भजनलाल सरकार ने रविवार देर रात IPS ट्रांसफर सूची जारी कर दी। यूं तो इस सूची में कुछ चौंकाने वाला नहीं था लेकिन एडिशनल चार्ज को लेकर सियासी अटकलों का बाजार गर्म हो गया। इस सूची में सांचौर, गंगापुर सिटी, केकड़ी और शाहपुरा जिले एडिशनल चार्ज पर दिए गए हैं। पिछली गहलोत सरकार में नवगठित 19 जिलों में इन चारों जिलों का नाम भी हैं।

हालांकि एडिशनल चार्ज की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि पिछले दिनों बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ कहा था कि तत्कालीन सरकार ने कई गलत जिले बना दिए हैं। उन्होंने कहा था कि एक-एक विधानसभा क्षेत्र के जिले बना दिए गए, सांचौर एक विधानसभा का जिला है। केकड़ी सहित ऐसे कई जिले बना दिए, जो सिर्फ तुष्टीकरण करने के लिए बनाए गए हैं, हम इन्हें हटाएंगे। उनके इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मदन राठौड़ के जिले रद्द करने के स्टेटमेंट पर सवाल उठाते हुए कहा था- जब सब फाइनल हो जाए तो जिलों पर सीएम और कमेटी स्तर से बात कही जाए। मदन राठौड़ जिले समाप्त करने वाले कौन होते हैं ? हालांकि विवाद बढ़ने मदन राठौड़ ने अगले ही दिन अपने बयान को खारिज कर दिया और  कहा कि जिला खत्म करने का काम उनका नहीं सरकार का है, मैंने तो वैसे ही बयान दे दिया था लेकिन अब आईपीएस सूची में नवगठित जिलों के लिए एसपी को एडिशनल चार्ज दिए जाने ने एक बार फिर से राठौड़ के बयान को हवा दे दी है।

About rishi pandit

Check Also

बिहार-बेगूसराय को करें बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित, केंद्रीय मंत्री ने किसानों के लिए मुआवजा भी मांगा

बेगूसराय. बेगूसराय जिले में बाढ़ का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे मटिहानी विधानसभा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *