Thursday , November 21 2024
Breaking News

MP: ईद मिलादउन्नबी पर विदेशी झंडा फहराने की 10 दिन पहले से बनाई थी योजना, नाबालिग सहित चार गिरफ्तार

  1. जुलूस में युवकों ने लहराया विदेशी झंडा
  2. इंस्टाग्राम वीडियो देख बनाई थी योजना
  3. महिला से धोखे से बनवाए थे तीन झंडे

बालाघाट। सोमवार को ईद मिलादउन्नबी के जुलूस के दौरान महावीर चौक में दूसरे देश के झंडे लहराए जाने के मामले में पुलिस अब तक एक नाबालिक सहित चार युवकों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं बालाघाट में पहली बार हुई इस तरह की घटना को लेकर पुलिस बारीकी से गंभीरता के साथ जांच भी कर रही है कि इस मामले में कोई संस्था या संगठन का तो हाथ नहीं हैं।

इंस्टाग्राम के वीडियों देख युवकों ने बनाई थी झंडा लहराने की योजना

पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिंह ने बताया कि ईद मिलादउन्नबी के जुलूस में दूसरे देश का झंडा फहराने की शिकायत को गंभीरता से लेकर सर्वप्रथम 25 वर्षीय साकिब सहित अन्य आरोपितों के विरुद्ध अपराध धारा 197,2 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया था। मामले में युवक व उसके साथी तोहीब को पकड़कर उनसे पूछताछ की गई तो उनके एक नाबालिग युवक व एक अन्य युवक सोहेल के नाम बताए।

जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में इंस्टाग्राम में दूसरे के समर्थन पर बनाए जा रहे वीडियो व रील से उन्होंने भी दूसरे देश का समर्थन करने का निर्णय लिया था और इसके लिए उन्होंने दस दिन पूर्व से ही योजना तैयार कर ली थी। इस योजना के तहत उन्होंने महिला को गुमराह कर झंडे बनावाए थे। अलग-अलग स्थानों पर फहराए थे।

तीन झंडे फहराए

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन लोगों ने महिला से तीन फिलीस्तीन के झंडे बनावाए थे, जिसके संबंध में महिला को उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी थी। वहीं ईद मिलादउन्नबी के जुलूस में इन युवकों ने महावीर चौक के साथ ही अन्य अलग-अलग स्थानों पर समर्थन में झंडे फहराए थे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछतछ में अभी तक ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है कि युवकों के द्वारा किसी संस्था या फिर संगठन के कहने पर ऐसा किया गया है, लेकिन बालाघाट जिले में पहली बार ऐसी घटना होने से मामले में हर पहलू पर जांच की जा रही है और हर बारीकी से बारीक बातों को ध्यान में रख काम किया जा रहा है, जिससे कि दोबारा इस तरह की घटना घटित न हो सके।

About rishi pandit

Check Also

कृषि उत्पादन आयुक्त ने रीवा और शहडोल संभाग के कृषि विकास में किया मंथन

 रीवा  कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त मोहम्मद सुलेमान ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *