Friday , November 22 2024
Breaking News

Satna: 7 लोगों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना जिला अंतर्गत चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र में अवैध मदिरा विक्रय की शिकायतें एवं सूचनाएं लगातार कई दिनों से प्राप्त हो रही थी। प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही के लिये उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता अलोक खरे एवं जिला आबकारी अधिकारी सुश्री विभा मरकाम के निर्देशन मे टीम बनाकर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई। जिसमें मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क के अंतर्गत 7 लोगों के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण कायम किये गये है।
कार्यवाही में ग्राम हिरौंदी थाना मझगवां निवासी रानी साहू पत्नी रामप्रताप साहू के कब्जे से पावर वियर 18 बोतल तथा 46 केन, चौरेही निवासी सुनील साहू पिता लल्लू साहू के कब्जे से गोवा व्हिस्की एवं देशी प्लेन मदिरा 20-20 पाव, चितहरा के राममिलन रैकवार पिता बेनीमाधव के कब्जे से 15 पाव देशी प्लेन मदिरा, शिशिर कुमार द्विवेदी पिता रामजी द्विवेदी निवासी गुघवा थाना सभापुर के कब्जे से 10 पाव देशी प्लेन मदिरा, शशिकला कोल पत्नी लाला कोल निवासी सिद्धा थाना मझगवां के कब्जे से 15 पाव देशी प्लेन मदिरा, गुलशेर कोल पिता रामनारायण निवासी नईबस्ती खुटहा थाना जैतवारा के कब्जे से 18 पाव गोवा व्हिस्की तथा राजेश विश्वकर्मा पिता दादूराम निवासी मरवा थाना जैतवारा के कब्जे से 26 केन किंग फिशर वियर बरामद की गई है। इस कार्यवाही में सतना नगर के वृत्त क्रमांक-1 वृत्त कोठी के प्रभारी अधिकारी लोकेश सिंह ठाकुर, आबकारी उप निरीक्षक कृष्णचन्द्र अवधिया, आशीष वाटिया, अजय श्रीवास्तव तथा आबकारी विभाग का स्टाफ उपस्थित रहा।

कलेक्ट्रेट कार्यालय में निवेश प्रोत्साहन केन्द्र स्थापित

महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि जिले में निवेश को सुगम बनाने, निवेशकों को उचित मार्गदर्शन एवं निवेश परियोजनाओं को जिला स्तरीय निवेश संवर्धन एव समन्वय स्थापित करने के लिए कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। जिसमें अन्य 14 विभाग भी सम्मिलित है। कलेक्टर द्वारा जिला स्तरीय अनुमतियाँ, सम्मतियाँ तथा अनुज्ञप्तियों को निर्धारित समयावधि में प्रदान करने के लिये केन्द्रीकृत व्यवस्था निर्मित करने के लिये कार्यालय कलेक्ट्रेट कक्ष क्रमांक एफ-24 में निवेश प्रोत्साहन केन्द्र की स्थापना की गई है। जिसमें जिला स्तरीय संवर्धन एवं समन्वय समिति के नोडल अधिकारी एलआर जांगडे डिप्टी कलेक्टर को नियुक्त किया गया है। संबंधित जानकारी के लिए नोडल अधिकारी से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

महाविद्यालयों में हुआ पोषण उत्सव कॉलेज कार्यक्रम का आयोजन

संचालनालय महिला एवं बाल विकास भोपाल द्वारा पोषण माह 2024 का आयोजन 1 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक किया जा रहा है। कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशानुसार विगत दिवस शासकीय कन्या महाविद्यालय तथा शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पोषण उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पोषण भी पढ़ाई भी, आईएफए की गोलियों का सेवन, पोषण आधारित प्रतियोगिता, श्रीअन्न (मोटा अनाज) का भोजन में उपयोग तथा जंक-फूड के नुकसान के बारे में उपस्थित छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। इस दौरान पोषण आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं के गु्रपों को सील्ड एवं सर्टीफिकेट तथा अन्य प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर डॉ. आरएस गुप्ता, डॉ, क्रान्ति मिश्रा, डॉ. विनय कुशवाहा, डॉ. प्रतिभा, डॉ. भास्कर चौरसिया, पुनीत शर्मा, अभय द्विवेदी, संदीप तिवारी एवं शिव जायसवाल उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *