Thursday , November 28 2024
Breaking News

Corona Update: बीते 24 घंटे में 40 हजार से ज्यादा संक्रमित, 199 लोगों की हुई मौत

Coronavirus India Latest Update:digi desk/BHN/ देश में कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर बढ़ते जा रहा है। महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप लगातार जारी है और फिलहाल पांच राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने राज्य के साथ साथ केंद्र सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। यदि बीते 24 घंटे की बात की जाए तो कोरोना संक्रमण से 199 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 40,715 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं।

फिर बढ़ने लगे कोरोना के सक्रिय मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक कुल 1 करोड़ 16 लाख 86 हजार 796 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इसमें से 1 करोड़ 11 लाख 81 हजार 253 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। अब देश में कोरोना के सक्रिय केस बढ़कर 3 लाख 45 हजार 377 हो चुके हैं।

भारत में कोरोना से अब तक कुल 1 लाख 60 हजार 166 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 10,731 सक्रिय मामले बढ़े हैं। अब देश में कोरोना संक्रमण की एक्टिव रेट की दर भी बढ़कर 2.96 फीसदी हो चुकी है। बीते 24 घंटों में कोरोना से 29785 लोग ठीक हुए हैं। इससे रिकवरी रेट बढ़कर 95.67 फीसदी हो गई है। भारत की कोरोना मृत्यु दर फिलहाल 1.37 फीसदी है।

देश के अलग-अलग राज्यों के हालात

दिल्ली – बीते 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण के 888 नए मामले सामने आए है और 7 लोगों की मौत हुई। दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 6,48,872 है, जबकि 6,33,975 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

पंजाब  बीते 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण के 2319 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में 1870 लोग ठीक हुए और 58 की मौत हुई है। पंजाब में संक्रमितों की कुल संख्या 2,15,409 है जबकि 1,90,399 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

मध्य प्रदेश  प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण के 1,348 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में 754 लोग ठीक हुए और 2 की मौत हुई है।

गुजरात  पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण के 1,640 नए केस मिले हैं। इस दौरान 1110 लोग ठीक हुए और 4 लोगों की मौत हो गई।

About rishi pandit

Check Also

चक्रवात फेंगल को लेकर अर्लट मोड में पूर्वी नौसेना कमान

नई दिल्ली चक्रवात फेंगल इस समय बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है और अगले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *