Thursday , September 19 2024
Breaking News

छत्तीसगढ़-बिलासपुर के जिला अस्पताल पहुंचे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, टीका लगाने से दो बच्चों की हुई थी मौत

बिलासपुर.

बिलासपुर के कोटा क्षेत्र मे दो मासूमों के मौत का मामले के बाद पूर्व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव जिला अस्पताल पहुचे वही टीकाकरण के बाद अस्पताल में भर्ती हुए बच्चों का हाल चाल जाना। दरअसल बता दे की कोटा क्षेत्र के पटैता कोरीपारा मे टीका लगने से 2 मासूमों की मौत हो गई थी।

आगनबाड़ी केंद्र में सात बच्चों को टीका लगाया। जिसके बाद डेढ माह और 2 दिन के दो मासूम बच्चो की जान चली गई।मासूमों को बीसीजी और पेंटा वन का टीका लगा था वही बाकी 5 मासूमों को ऑब्जर्वेशन के लिए CHC कोटा के बाद जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जो सभी स्वस्थ्य है। वहीं, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान सामने आया है टीकाकरण से मौत मामले में सिंहदेव ने कहा की एकसाथ कई बच्चों का बीमार होना सामान्य परिस्थिति नही है आनन फानन में बच्चों के अंतेष्टि हो गया इसपर भी उन्होने सवाल उठाया और कहा गाव वाले चीरफाड के लिए डरते है लेकिन पहले पोस्टमार्टम होना था उसमे मृत्यू का कारण सामने आता वहीं टीएस सिंहदेव ने कहा कोटा क्षेत्र में शिशुरोग विशेषज्ञ का ना होना भी है एक समस्या है वही संदिग्ध दवा के बैच के उपयोग पर भी रोक लगनी चाहिए व मामले मे विस्तृत जांच होनी चाहिए।

About rishi pandit

Check Also

घटनाएं रोकने सबको मिलकर समाज में लाना होगी जागरूकता: मंत्री श्यामबिहारी

रायपुर जादू-टोना के शक में सुकमा जिले में हुई 5 लोगों की हत्या मामले में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *