Sunday , September 22 2024
Breaking News

Coronavirus :मध्‍य प्रदेश में ग्यारहवें दिन भी बढ़े कोरोना मरीज, 900 से अधिक संक्रमित मिले

Coronavirus MP:digi desk/BHN/  मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या पिछले 11 दिन से लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को प्रदेश् में कोरोना के 917 नए मरीज मिले हैं। इनमें इंदौर के 294 और भोपाल के 184 मरीज शामिल हैं। 26 दिसंबर को पूरे प्रदेश में 1006 मरीज मिले थे। इसके बाद मरीजों की संख्या 876 या इससे कम रही है। यानी 82 दिन बाद मरीजों की संख्या इससे ऊपर पहुंची है।

हालांकि, अन्य दिनों के मुकाबले बुधवार को ज्यादा जांचें हुई हैं। मंगलवार को पूरे प्रदेश में 16987 सैंपलों की जांच हुई थी, जबकि बुधवार को 18333 सैंपलों की जांच की गई। इनमें पांच फीसद संक्रमित मिले हैं। करीब दो महीने बाद एक दिन में 18 हजार से ज्यादा सैंपलों की जांच की गई है।

सक्रिय मरीजों की संख्या छह हजार के ऊपर पहुंची

प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या गुरुवार को 6032 पर पहुंच गई। इनमें करीब 60 फीसद मरीज अपने घरों में हैं। बाकी निजी और सरकारी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।

किस जिले में कितने सक्रिय मरीज

  • इंदौर–1865
  • भोपाल- 1312
  • जबलपुर–339
  • उज्जैन –267
  • ग्वालियर–205
  • रतलाम–197
  • छिंदवाड़ा –171
  • बैतूल-169
  • बुरहानपुर–140

बुधवार को किस जिले में कितने मरीज मिले

  • इंदौर–294
  • भोपाल–184
  • जबलपुर–65
  • उज्जैन–35
  • रतलाम–29
  • बैतूल–25
  • छिंदवाड़ा–22

About rishi pandit

Check Also

किल्लैाद के मप्र ग्रामीण बैंक का मामला, कैशियर के पास रखे 23 हजार रुपये चुराकर आउटसोर्स कर्मचारी फरार, केस दर्ज

खंडवा बैंक में आउटसोर्स कर्मचारी द्वारा काउंटर से रुपये चोरी करने का मामला सामने आया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *