Saturday , May 3 2025
Breaking News

ब्रिटिश यूट्यूबर माइल्स रूटलेज ने सोशस मीडिया पर भारतीयों का मजाक बनाया, भारत पर परमाणु बम गिरा देगा, दी धमकी

लंदन
ब्रिटिश यूट्यूबर माइल्स रूटलेज ने सोशस मीडिया पर भारतीयों का मजाक बनाया है। उसने कई नस्लवादी टिप्पणियां भी की है। साथ ही कहा कि वो भारत पर परमाणु बम गिरा देगा।

भारतीयों का उड़ाया मजाक
भारतीयों के प्रति नस्लवदी टिप्पणियों के लिए माइल्स रूटलेज को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इस बार यूट्यूबर ने ना सिर्फ नस्लवादी कमेंट किए हैं, बल्कि उनके खिलाफ बोलने वालों का भी मजाक उड़ाया है। रूटलेज खेद जताने की जगह उनसे सवाल करने वालों के लिए गलत अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा है।

अफगानिस्तान में फंस गया था
25 साल के माइल्स रूटलेज 2021 में तालिबान के कब्जे के दौरान अफगानिस्तान में फंस गया था। वह अपने यूट्यूब चैनल 'लॉर्ड माइल्स' पर कंटेंट के लिए पहले भी लाइमलाइट में आता रहा है। रूटलेज ने मंगलवार को सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींजा तब एक स्क्रीनशॉट शेयर करके भारतीयों के खिलाफ नस्लवादी पोस्ट करना शुरू कर दिया। एक एक्स यूजर के लिए लिखा कि भारतीय मुझे खोजने की धमकी देते हैं, लेकिन यह उल्टा पड़ता है। तुम नहीं लेकिन मैं तुम्हें ढूंढ लूंगा। फिर तुम्हें मांगते हुए वीडियो बनाना होगा।
 
भारत पर परमाणु बम गिरा दूंगा
माइल्स रूटलेज ने भारतीयों के बात करने के तरीके का मजाक उड़ाया और परमाणु हथियार लॉन्च करने की धमकी दी। माइल्स ने एक्स पर लिखा कि जब मैं इंग्लैंड का प्रधानमंत्री बनूंगा तो मैं परमाणु साइलो को खोल दूंगा, ताकि किसी भी विदेशी ताकत को स्पष्ट चेतावनी दी जा सके जो ब्रिटिश हितों और मामलों में हस्तक्षेप करती है।

About rishi pandit

Check Also

फिलिस्तीन, लेबनान और यमन के बाद अब इजरायली सेना ने सीरिया के अंदर घुसकर राष्ट्रपति भवन के पास किया हमला

नई दिल्ली फिलिस्तीन, लेबनान और यमन के बाद अब इजरायली सेना ने सीरिया के अंदर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *