Friday , September 20 2024
Breaking News

छत्तीसगढ़-रायपुर-दुर्ग और बस्तर संभाग में मध्यम बारिश, बिलासपुर-सरगुजा में जमकर बरसेंगे बादल

रायपुर.

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज सोमवार को बारिश की संभावना है। सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में एक दो जगहों पर गरज चमक के साथ वज्रपात और भारी बारिश होने की संभावना है। रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। बीते दिनों रविवार को मानसून सामान्य रहा। सबसे ज्यादा बारिश बलरामपुर जिले के राजपुर वर्षा स्टेशन में दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में आगामी तीन दिनों तक सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा एक दो जगह पर गरज चमक के साथ वज्रपात और भारी से अति भारी बारिश के आसार हैं। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि इस बीच बिलासपुर और सरगुजा संभाग में भारी बारिश के साथ रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में भी हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण बांग्लादेश और पड़ोस पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके संबंध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है। इसके धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 19 अगस्त तक बांग्लादेश और उससे सटे गंगीय पश्चिम बंगाल पर एक अच्छी तरह  से चिहिंत कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके बाद अगले तीन-चार दिनों के दौरान इसके गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और आसपास के बिहार और उत्तर प्रदेश और ऐसे सेट मध्य प्रदेश में पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।

About rishi pandit

Check Also

गिरोला के सभी घरों को जल जीवन मिशन के तहत नियमित पानी की आपूर्ति से हर्षित हैं ग्रामीण

जगदलपुर शासन की हर घर को पेयजल मुहैया करवाने हेतु संचालित जल जीवन मिशन के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *