- भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत
- घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
- सभी रक्षाबंधन का त्योहार मनाने जा रहे थे घर
बुलंदशहर। यूपी में रक्षाबंधन पर घर आ रहे लोगों की गाड़ी बस से टकरा गई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। इस सड़क हादसे में 21 लोग घायल हैं। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि अलीगढ़ जनपद के अतरौली तहसील के गांव रायपुर खास अहिर नगला के 40 से अधिक लोग गाजियाबाद में काम करते थे। यह रक्षाबंधन के मौके पर मैक्स पिकअप गाड़ी से अलीगढ़ के लिए निकले थे। इस दौरान सलेमपुर थाना क्षेत्र पर आकर एक प्राइवेट बस की मैक्स पिकअप से टक्कर हो गई।
एक्सीडेंट के दौरान पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पांच लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिला अस्पताल में 21 घायलों का इलाज चल रहा है। बस की टक्कर में पिकअप सवार लोगों को ही चोट पहुंची है।
जिलाधिकारी ने दिया डॉक्टरों को निर्देश
जिलाधिकारी चन्द्रप्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार हादसे की जानकारी मिलने के बाद तुरंत जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में पहुंचकर घायलों के बारे में डॉक्टरों से बात की। उनको बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। मरने वाले लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि मरने वाले और घायल लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। घायल मुनेश से बात कर जाननकारी मिली कि रक्षाबंधन के त्योहार पर घर जाने के लिए गाजियाबाद से सभी लोग एक साथ निकले थे।