Wednesday , April 23 2025
Breaking News

Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर महिलाओं-लड़कियों का बस किराया फ्री, इंदौर में सिटी और Ibus में पूरी छूट

  1. इंदौर में महिलाओं के लिए बसें होंगी फ्री
  2. रक्षाबंधन पर एआईसीटीएसएल की पहल
  3. 350 सिटी और 59 BRTS बसें चलती हैं

इंदौर।  अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड(एआइसीटीएसएल) द्वारा शहर में संचालित की जा रही आई बस और सिटी बसें सोमवार को महिलाओं के लिए निश्शुल्क रहेंगी। कहीं भी आने-जाने पर किसी तरह का किराया नहीं देना होगा। हर साल की तरह इस बार भी AICTSL ने रक्षा बंधन के लिए सेवाएं निशुल्क कर दी हैं।

इंदौर में 350 सिटी और 59 BRTS बसें

AICTSL की पीआरओ माला ठाकुर ने बताया कि एआईसीटीएसएल की शहर में 350 से अधिक सिटी बसों का संचालन अलग-अलग रूट पर किया जा रहा है। इसी तरह बीआरटीएस पर भी 59 बसों का संचालन चल रहा है। इन सभी बसों में सोमवार को रक्षाबंधन त्योहार के चलते महिलाएं, युवतियों के लिए यह बस सेवा पूरी तरह से निशुल्क रहेगी। इन बसों में हर दिन करीब सवा लाख यात्री सफर करते हैं।

बाजारों में नजर आई रौनक

भाई बइन के पवित्र प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन है। बहनें अपने भाई की कलाई पर रेशम की डोर बांधकर भाई से अपनी रक्षा का वचन लेंगीं। रविवार की देर शाम तक बाजार में रौनक नजर आई। महिलाओं ने राखी बाजार में जाकर राखी रूमाल और कई दूसरी चीजों की खरीदी की। मिठाई खरीदने वालों की भी भीड़ दुकानों पर लगी नजर आई।

राखी का मुहूर्त

पं.सुशील शास्त्री ने बताया है कि भद्रा के कारण इस बार दोपहर डेढ़ बजे से शाम सात बजे तक राखी बांधने का मुहूर्त है। इस त्यौहार को लेकर पिछले दो दिनों से काफी उत्साह देखा जा रहा है। बसों और ट्रेनों में काफी भीड़ देखी जा रही है। शनिवार से लेकर मंगलवार तक टिकट कंफर्म नहीं हो पा रहे हैं।

About rishi pandit

Check Also

प्रदेशभर की मंडियों में फिर से लहसुन की नीलामी की प्रक्रिया बदल जाएगी, सुप्रीम कोर्ट ने दिया अंतिम निर्णय

 इंदौर  लहसुन की नीलामी फल-सब्जी की तरह आढ़तीये नहीं करवा सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने अंतिम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *