देवास
खातेगांव तहसील की उप स्वास्थ्य केंद्र मोरझाल पर प्रभारी डॉक्टर परवेज मंसूरी ने नहीं किया झंडा बंधन,नाराज ग्रामीणों ने उप स्वास्थ्य केंद्र का किया घेराव और एसडीएम तहसीलदार सहित जिला कलेक्टर को दी इसकी जानकारी,सूचना मिलने पर खातेगांव स्वास्थ्य केंद्र की टीम पहुंची !उप स्वास्थ्य केंद्र मौके पर बनाया पंचनामा, ग्रामीणों ने बनाया वीडियो और डॉक्टर को जमकर खरी खोटी सुनाई। देश में सभी शासकीय एवं भावनाओं पर ध्वजारोहण किया है मगर उप स्वास्थ्य केंद्र में ध्वजारोहण ना होने से जनप्रतिनिधियों ने डॉक्टर से सवाल कर वीडियो वायरल किया डॉक्टर ने जनप्रतिनिधियों को कहा की तबीयत खराब होने की वजह से समय पर नहीं पहुंच पाया ऐसा कहते नजर आ रहे हैं।
Check Also
जिला पर्यटन विशेष: रमदहा जलप्रपात जिले का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल
मनेन्द्रगढ़/एमसीबी उत्तर छत्तीसगढ़ में स्थित रमदहा जलप्रपात वास्तव में एक आकर्षक पर्यटन स्थल है। यह …