Monday , July 1 2024
Breaking News

Railway: रेलवे ने बढ़ाई त्योहार स्पेशल ट्रेनों के चलने की अवधि, यात्रियों को राहत

Indian Railway:digi desk/BHN/ रेलवे विभाग ने त्योहार स्पेशल ट्रेनों के चलने की अवधि बढ़ा दी है। इनमें कई भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनें भी हैं। त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाए जाने का फायदा आम यात्रियों को होगा। वे आसानी से स्पेशल ट्रेनों की मदद से एक से दूसरे शहरों के बीच आना-जाना कर सकेंगे।

भोपाल व इटारसी स्टेशन से चलने वाली ट्रेनें, चलने का दिन और बढ़ाई गई अवधि…

  • – ट्रेन 01407 पुणे लखनऊ-जंक्शन स्पेशल, मंगलवार, 29 जून तक।
  • – ट्रेन 01408 लखनऊ-जंक्शन पुणे स्पेशल, गुरुवार, 1 जुलाई तक।
  • – ट्रेन 02107 एलटीटी-लखनऊ स्पेशल, सोमवार- बुधवार- शनिवार, 30 जून तक।
  • – ट्रेन 02108 लखनऊ-एलटीटी स्पेशल, मंगलवार- गुरुवार- रविवार 1 जुलाई तक।
  • – ट्रेन 020 31 पुणे-गोरखपुर स्पेशल, मंगलवार -, 29 जून तक।
  • – ट्रेन 02032 गोरखपुर-पुणे एस्पेशल, गुरुवार- सोमवार, 1 जुलाई तक।
  • – ट्रेन 01079 एलटीटी -गोरखपुर स्पेशल, गुरुवार 1 जुलाई तक।
  • – ट्रेन 01080 गोरखपुर- एलटीटी स्पेशल, शनिवार 3 जुलाई तक।

सभी ट्रेनें आरक्षित

रेलवे ने जिन त्‍योहार स्पेशल ट्रेनों के चलने की अवधि को बढ़ाया है, वे सभी आरक्षित ट्रेन हैं। यानी इनमें बिना रिजर्वेशन के सफर करना सख्त मना है। रेलवे ने इसको लेकर यात्रियों के लिए गाइडलाइन भी जारी की और कहा है कि किसी भी ट्रेन में यात्री बिना आरक्षित टिकट के सफर न करें। ऐसा करते पाए जाने पर जुर्माने के साथ साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें

रेलवे की तरफ से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बार-बार दोहराया जा रहा है कि स्टेशन और ट्रेनों में सफर करते समय मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। यात्री अपने साथ बैग में सैनिटाइजर रखें और बार-बार अपने हाथों, आस-पास की जगह को सैनिटाइज करते रहें। सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करें।

About rishi pandit

Check Also

नीट पेपर लीक मामले में गुजरात में सीबीआई ने जय जलाराम स्कूल के चेयरमैन को हिरासत में लिया

अहमदाबाद नीट (यूजी) पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पंचमहल जिले के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *