- दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में सपा नेता गिरफ्तार
- नेता के डिग्री कॉलेज नौकरी मांगने गई थी किशोरी
- डिंपल यादव का प्रतिनिधि रहा है आरोपी सपा नेता
कन्नौज। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के करीबी पर नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख और डिंपल यादव के प्रतिनिधि रहे सपा नेता नवाब सिंह यादव पर आरोप लगा है कि उन्होंने नाबालिग लड़की के कपड़े उतारकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया है। डायल 112 पर शिकायत मिली, तो पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर नवाब सिंह को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है।
सपा नेता ने किया दुष्कर्म का प्रयास
एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि किशोरी की उम्र 15 साल है। वह अपनी बुआ के साथ सपा नेता के कॉलेज गई थी। वहां उसने नौकरी के लिए कहा, तो उनके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। सपा नेता ने उसके कपड़े उतारकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। लड़की की बुआ ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी, तो तुरंत उसको गिरफ्तार कर लिया।
मुझे राजनीतिक षड्यंत्र कर फंसाया
आरोपी सपा नेता नवाब सिंह ने कहा कि उनके खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र किया जा रहा है। उनका राजनीति में कद बढ़ रहा था, इसलिए इस तरह की साजिश कर गिरफ्तार किया है। पीड़िता की मां और बुआ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता थे। उसके बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली थी।।
कोतवाली पहुंच समर्थकों ने किया हंगामा
सपा नेता की गिरफ्तारी की सुनकर उसके समर्थकों ने कोतवाली के बाहर हंगामा खड़ा था। उनकी मांग थी कि नवाब सिंह को छोड़ा जाए। सीओ सदर कमलेश कुमार ने उनको समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। उसके बाद पुलिस बल का इस्तेमाल कर उनको वहां से खदेड़ दिया गया।
कन्नौज से बीजेपी के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि मैंने पुलिस अधिकारी की बाइट देखी, जिसमें उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के नेता ने नौकरी के नाम पर एक लड़की को बुलाया और उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की। अयोध्या के बाद इस तरह के एक और नेता समाजवादी पार्टी के भी करीबी थे, जो ऐसी घटना में फंस गए। ये दिखाता है कि उनकी सरकार बनने के बाद क्या हालात होंगे।