मोहगांव
मंडला जिला के ग्राम मोहगांव में अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हर घर तिरंगा का आयोजन किया गया जिसमे स्कूली बच्चों के द्वारा भी तिरंगा यात्रा निकाला गया । ग्राम मोहगांव के सैकड़ों लोग इस कार्यक्रम में सामिल हो कर सरकार के इस अमृत महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया इस दौरान कार्यक्रम में भा जा पा के मंडल अध्यक्ष श्री रूपेंद्र खदगारे जी,आजीविका मिशन मोहगांव से मुकेश नंदा जी,राज कुमार यादव जी , रवितेज झरिया,रामू साहू ,दीपक कच्छवाहा जी, एवम अन्य ग्रामीण जन जनप्रतिनिधि गण सामिल हुए। इसी दौरान लगभग हजारों की संख्या में कावड़ यात्रियों ने भी मां नर्मदा जी का जल भर कर यात्रा की जिसमे मोहगांव,रामपुरी के कावड़ियों ने कावड़ यात्रा निकाली।
Check Also
जिला पर्यटन विशेष: रमदहा जलप्रपात जिले का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल
मनेन्द्रगढ़/एमसीबी उत्तर छत्तीसगढ़ में स्थित रमदहा जलप्रपात वास्तव में एक आकर्षक पर्यटन स्थल है। यह …