Wednesday , January 15 2025
Breaking News

बिहार में अब तेजस्वी के वैशाली-राघोपुर में पुल गिरा, सीएम राबड़ी देवी के राज में बना

वैशाली.

वैशाली जिले में तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर प्रखंड अंतर्गत राघोपुर पश्चिमी पंचायत कमल सिंह संभल सिंह प्लस टू विद्यालय के निकट पिछले 20 साल पहले बने ईट का पुल गंगा नदी के पानी के तेज बहाव में गिरकर बह गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुल करीब बीते रात्रि 11 बजे गिरा है। पुल गिरने के कारण राघोपुर प्रखंड मुख्यालय से राघोपुर पूर्वी एवं पश्चिमी पंचायत के करीब एक दर्जन वार्ड का संपर्क टूट गया है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बिहार में पिछले दिनों विभिन्न जिलों में नौ पुल-पुलियों के गिरने और धंसने के मामले में सरकार ने शुक्रवार को 15 अभियंताओं को निलंबित कर दिया। इसमें जल संसाधन विभाग के 11 और ग्रामीण कार्य विभाग के अन्य चार शामिल हैं। इनमें कार्यपालक अभियंता अमित आनन्द और कुमार ब्रजेश, सहायक अभियंता राजकुमार, चन्द्रमोहन झा, सिमरन आनन्द और नेहा रानी तथा कनीय अभियंता मो. माजिद, रवि कुमार रजनीश, रफीउल होदा अंसारी, रतनेश गौतम तथा प्रभात रंजन शामिल हैं। बताया गया कि विभिन्न जिलों में पिछले दिनों कुल 9 पुल-पुलिया ध्वस्त हुए हैं, जिसमें से छह पुल-पुलिया बहुत पुराने थे एवं तीन पुल-पुलिया निर्माणाधीन थे। जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने बताया कि तीन और चार जुलाई को सीवान एवं सारण जिलों में छाड़ी गंडकी नदी पर अवस्थित छह पुल-पुलिया ध्वस्त हुए।

About rishi pandit

Check Also

आज फिर बदलेगा मौसम लखनऊ-कानपुर-पूर्वी यूपी में बारिश के आसार

लखनऊ गलन भरी पछुआ हवा ने रात से ही अधिसंख्य जिलों को जद में ले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *