Monday , July 1 2024
Breaking News

सोमवार को इन नजदीकी टीकाकरण केंद्रों में आम लोगों को लगेगा कोविड-19 का टीका

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके अवधिया ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहा कोविड-19 वैक्सीनेशन आम नागरिकों के लिए आरंभ किया गया है। जिसमें कर्मचारियों के अतिरिक्त 45 से 49 वर्ष एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के आम नागरिकों को चिन्हित स्थलों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। जिले के अधिक से अधिक आम नागरिक अपने पोलिंग बूथ के नजदीकी कोविड-19 टीकाकरण केंद्र में जाकर टीकाकरण कराएं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी कोविड-19 टीकाकरण कि मतदान केंद्रवार कार्य योजना अनुसार 15 मार्च 2021 को विकासखंड मैहर के टीकाकरण केंद्र सिविल अस्पताल मैहर में मतदान केंद्र प्राथमिक शाला पटेहरा क्रमांक-10, माध्यमिक शाला हरदुआ कला क्रमांक-11, उत्कृष्ट विद्यालय बालक क्रमांक-12 अंतर्गत पटेहरा एवं अमडा, हरदुआ, सक्सेना कॉलोनी, शारदा पुरी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, विकासखंड अमरपाटन के टीकाकरण केंद्र सिविल अस्पताल अमरपाटन में मतदान केंद्र उत्कृष्ट विद्यालय अमरपाटन क्रमांक-9, 10, 11 अंतर्गत समसत बस्ती, बंसल मोहल्ला, खरसेडा लिंक रोड, चांडी चैक, विकासखंड कोठी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी में प्राथमिक पाठशाला रोहनी क्रमांक-13, पुराना नगर परिषद कार्यालय क्रमांक-14, 15 अंतर्गत रोहिनी, गुप्ता कॉलोनी, बस स्टैंड, हनुमानगंज, विकासखंड नागौद के टीकाकरण केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नागौद में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या नागौद क्रमांक-11, 12, शा.उ.मा.विद्या. बालक नागौद क्रमांक-13 अंतर्गत गल्ला मंडी, जवाहर चैक, अस्पताल चैक, उदय चैक, सहकारी बैंक से सिंहपुर चैक तक के नागरिकों का कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा।

इसी प्रकार शहरी क्षेत्र सतना के जिला चिकित्सालय सतना में मतदान केन्द्र होली चाइल्ड स्कूल प्रेम नगर क्रमांक-211, 212, शा.प्राथ. शाला प्रेमनगर क्रमांक-213, 214, 215, 216 अंतर्गत धवारी मल्लाहन टोला, प्रेमनगर, प्रेम विहार कॉलोनी, धवारी अहिरान मोहल्ला, विकासखंड रामनगर के टीकाकरण केन्द्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रामनगर क्रमांक-10, 11, 12 अंतर्गत बंदरखा, मदीना मस्जिद के पास, विकासखंड रामपुर बघेलान के सामु. स्वा. केन्द्र रामपुर बघेलान में मतदान केन्द्र शासकीय बालक प्राथमिक पाठशाला रामपुर क्रमांक-11, 12 अंतर्गत बकुली टोला, लोहरान टोला, ब्राह्मण बस्ती, कुर्मिहा टोला, इटमा बस्ती, हरिजन बस्ती, विकासखंड उचेहरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उचेहरा के मतदान केन्द्र शासकीय प्राथमिक शाला गढ़ी टोला क्रमांक-9, 10, 11 अंतर्गत शुक्लान टोला, नउआन टोला, मेन रोड किला तक, छिपहटी टोला, सन्यासी टोला, मढ़लियन टोला, समदरियान टोला, सोनारन टोला, मेन रोड बाजार तथा विकासखंड मझगवां के टीकाकरण केन्द्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मझगवां के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड क्रमांक-11, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या क्रमांक-11 अंतर्गत ग्राम पंचायत मझगवां के नागरिक संबंधित नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में जाकर कोविड-19 का टीका लगवा सकते हैं।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *