Wednesday , January 15 2025
Breaking News

कप्तान आर अश्विन ने डिंडीगुल ड्रैगन्स को पहला टीएनपीएल खिताब दिलाया

चेन्नई
आर अश्विन की कप्तानी वाली डिंडिगुल ड्रैगन्स ने 6 विकेट की जीत के साथ अपने पहले तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) का खिताब जीता। रविवार (4 अगस्त) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में टीएनपीएल 2024 के फाइनल मैच में डिफेंडिंग चैंपियंस लाइका कोवाई किंग्स के खिलाफ उन्होंने जीत हासिल की।

दरअसल, डिंडिगुल ड्रैगन्स ने फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए लाइका कोवाई किंग्स निर्धारित 20 ओवरों में 129/7 बना सकी। इसके बाद कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने 46 गेंदों में 52 रन बनाकर ड्रैगन्स को फाइनल में 10 गेंद बाकी रहते हुए जीत दिलाई। बाबा इंद्रजीथ (35 गेंदों में 32 रन) और शरथ कुमार (15 गेंदों में नाबाद 27 रन) ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया। वहीं, लाइका कोवाई किंग्स की तरफ से गौथम तमराई कन्नन, मणिमरण सिद्धार्थ, वलियप्पन युधीस्वरन और कप्तान शाहरुख खान को 1-1 विकेट मिला।

इससे पहले बैटिंग करते हुए लायका कोवई किंग्स की शुरुआत अच्छी रही। सुरेश कुमार ने 9 गेंदों पर 11 रन बनाए। लाइका कोवाई किंग्स ने 51 रन के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे, जिसमें साई सुदर्शन का भी विकेट शामिल था। साई ने 14 गेंद पर सिर्फ14 रन ही बनाए। राम अरविंद ने सबसे ज्यादा 27 रन और अतीक उर रहमान ने 25 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान शाहरुख खान महज 3 रन बनाकर आउट हुए।

बता दें कि टीएनपीएल, जो तमिल नाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए) का आयोजन साल 2016 से किया जा रहा है। साल 2020 कोविड-19 महामारी के कारण लीग रद्द कर दी गई थी। इसके अलावा हर साल इस लीग का आयोजन होता है और इस बार अश्विन की कप्तानी वाली डिंडिगुल ड्रैगन्स के रूप में टीएनपीएल को नया चैंपियन मिल गया।

 

About rishi pandit

Check Also

BCCI ने बनाए सख्त न‍ियम सभी क्रिकेटर टीम बस में ही चलेंगे, मैनेजर VVIP बॉक्स में नहीं बैठेंगे… पत्न‍ियों के ल‍िए भी सख्त न‍ियम

मुंबई ऑस्ट्रेल‍िया से हार के बाद BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने बड़ा फैसला किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *