Friday , October 25 2024
Breaking News

MP Weather Update: 80 फीसदी भरे MP के बांध, भारी बारिश में 10 लोग बहे, राहत कैंपों में सैकड़ों लोग

  1. अति वर्षा और बाढ़ से 10 लोगों के बहने की सूचना
  2. कटनी और सागर में राहत कैंप, 315 लोग सुरक्षित
  3. प्रमुख जिलों में वर्षा के पूर्वानुमान से प्रशासन सतर्क

Madhya pradesh bhopal mp weather 80 percent dams of mp filled 10 people washed away in heavy rains hundreds of people in relief camps: digi desk/BHN/ भोपाल/ प्रदेश में 3 दिन से जारी अति वर्षा और बाढ़ के चलते अलग-अलग जिलों में 10 से अधिक लोगों को बहने की सूचना है। राज्य आपातकालीन आपदा मोचन बल (एसडीईआरएफ) द्वारा बचाव कार्य किया जा रहा है। कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील में बाढ़ प्रभावितों के लिए संचालित दो कैंपों में 290 और सागर में एक कैंप में 25 लोगों को रखा गया है।

24 घंटे काम करेगा बाढ़ नियंत्रण कक्ष

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिला एवं पुलिस प्रशासन से सजग और सतर्क रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्य करें। सभी विभाग समन्वय से काम करें। रपटों और पुलों पर अतिरिक्त सतर्कता रखें। प्रभावित परिवारों को समय पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। राहत के लिए जिलों को पर्याप्त बजट उपलब्ध कराया गया है।

इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान

उधर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने भोपाल, विदिशा, सागर, दमोह, रायसेन, गुना, अशोकनगर, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम्, जबलपुर, कटनी, सिवनी, छिंदवाड़ा में अति वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है। प्रदेश में 3 अगस्त तक 548.9 मिमी वर्षा हो चुकी है। यह औसत से 14 प्रतिशत अधिक है। सरकार का दावा है कि फसलों को कोई हानि नहीं हुई है। प्रदेश के ज्यादातर सिंचाई डेम अभी 60-80 प्रतिशत तक भर गए हैं। अधिकतर जलाशयों के गेट भी खोले गए हैं।

कौन सा डैम कितना भरा

  • बाणसुजारा – 68.56 प्रतिशत
  • बरगी – 88.49 प्रतिशत
  • बारना – 79.18 प्रतिशत
  • संजय सरोवर- 66.71 प्रतिशत
  • राजघाट – 75.90 प्रतिशत
  • तवा – 82.45 प्रतिशत

किस जिले में बाढ़ का क्या असर

  • विदिशा – तहसील पोहरी के केदारेश्वर मंदिर पर सरकुला नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से आठ लोग फंसे हैं। सुरक्षित निकालने के लिए बचाव कार्य चल रहा है।
  • रायसेन – नाले में दो व्यक्तियों के बहने की सूचना पर खोजने का काम जारी है। नर्मदा नदी में एक व्यक्ति और नाले में एक बच्चे की डूबने की पर सूचना है।
  • छतरपुर – धसान नदी में एक संदिग्ध शव नदी में में फंसे होने पर सर्चिंग की जा रही है।
  • खरगोन – नर्मदा नदी में नहाने गए एक व्यक्ति के डूबने की सूचना है।
  • बालाघाट – संगाडी नाले में अज्ञात महिला का शव बहने की सूचना पर एसडीईआरएफ द्वारा सर्चिंग की जा रही है।
  • सीहोर – नर्मदा नदी में एक महिला के कूदने की सूचना पर खोजबीन की जा रही है। ग्राम छिदगाव काछी से चमेटी मार्ग बंद। बैरिकेड लगा दिया गया है। कोटवार तैनात है।
  • उमरिया – एक व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्चिंग जारी है।
  • छिंदवाड़ा – पेंच नदी में एक व्यक्ति के डूबने की सूचना पर सर्चिंग की जा रही है।
  • कटनी – गर्रा घाट में अभी पुल के काफी ऊपर से नदी बह रही है। सभी नदी नालों में पानी बढ़ा है। रास्ते बंद हैं। जिले में अत्यधिक वर्षा के कारण कुछ स्थानों में जल भराव की स्थिति निर्मित हुई है।
  • रीवा- पिकनिक मनाने पहुंचे 12 लोगों को जंगली क्षेत्र जलभराव में फंसे होने की सूचना पर एसडीईआरएफ द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला गया।
  • हरदा – हंडिया तहसील अंतर्गत ग्राम झुगरिया मनोहरपुरा, अजनई-बमनई, गांगियाखेडी-घोडाकुण्ड रास्ते पर बने रपटों पर पानी होने से मार्ग बंद है।

About rishi pandit

Check Also

MP High Court: डीजे की तेज आवाज से हार्ट अटैक के खतरे को लेकर मांगा जवाब… ध्‍वनि प्रदूषण से ब्लड प्रेशर बढ़ता है

मानव शरीर 75 डेसिबल आवाज की तीव्रता सहन कर सकता हैडीजे की तीव्रता 100 डेसिबल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *