Thursday , January 16 2025
Breaking News

एक दिन में 20 लाख डोज का रिकॉर्ड टीकाकरण, देश में अब तक 2 करोड़ 82 लाख लोगों को लगी वैैक्‍सीन

record vaccination a dat 2 crore 20 lakhs:digi desk/BHN/ कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान के 56वें दिन शुक्रवार को 20.53 लाख खुराकें लाभार्थियों को दी गईं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि एक दिन में टीके की यह सर्वाधिक खुराक है। मंत्रालय के मुताबिक 20,53,537 में से 16,39,663 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई, जिनमें स्वास्थ्य कर्मी (एचसीडब्ल्यू) और अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मी(एफएलडब्ल्यू) शामिल हैं। इनमें से 4,13,874 लोगों को टीके की दूसरी खुराक भी दी गई।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘भारत ने 16 जनवरी को शुरू हुए देशव्यापी टीकाकरण अभियान में एक अहम पड़ाव पार कर लिया है। टीकाकारण अभियान के 56वें दिन (12 मार्च) 30,561 सत्रों में टीके की 20 लाख से अधिक (20,53,537) खुराकें दी गईं।’ बयान में कहा गया कि ये एक दिन में दी गई टीके की खुराक की सर्वाधिक संख्या है। मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 4,82,314 सत्रों के माध्यम से टीकों की 2.82 करोड़ से अधिक (2,82,18,457) खुराक दी गई हैं। बयान में आगे कहा गया, ‘इनमें 72,93,575 एचसीडब्ल्यू (पहली खुराक), 41,94,030 एचसीडब्ल्यू (दूसरी खुराक), 72,35,745 एफएलडब्ल्यू (पहली खुराक) और 9,48,923 एफएलडब्ल्यू (दूसरी खुराक), अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के 12,54,468 और 60 वर्ष से अधिक आयु के 72,91,716 लोग शामिल हैं, जिन्हें पहली खुराक दी गई है।

About rishi pandit

Check Also

बहाल होगा जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य का दर्जा!मोदी और अब्दुल्ला के बीच नजदीकियां

श्रीनगर  जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग टनल के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *