सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल शनिवार को सतना के व्यंकट विद्यालय क्रमांक-2 के खेल मैदान में सतना कॉपोर्रेशन एवं जिला खेल एकेडमी सतना द्वारा आयोजित मध्यप्रदेश अंतरजिला सीनियर पुरूष कबड्डी स्टेट चैम्पियनशिप-2021 के समापन कार्यक्रम में शामिल हुये। राज्यमंत्री श्री पटेल के समक्ष कॉपोर्रेशन इंदौर और जबलपुर की टीम के बीच टूनार्मेंट का फाइनल मैच खेला गया। राज्यमंत्री श्री पटेल ने टूनार्मेंट में शामिल खिलाड़ियों तथा आयोजन समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को पुरूस्कृत किया।
कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विधायक रामपुर बघेलान विक्रम सिंह, डीआरआई के संगठन सचिव अभय महाजन, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी, पूर्व महापौर पुष्कर सिंह तोमर सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़़ी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे।