Sunday , October 6 2024
Breaking News

चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन कार्य के लिये 5 अतिरिक्त केन्द्रो का निर्धारण

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी नीति-निदेर्शानुसार जिले में भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत रबी विपणन वर्ष 2021-22 में चना, मसूर एवं सरसो के न्यूनमत समर्थन मूल्य पर खरीदी कार्य 15 मार्च 2021 से 15 जून 2021 तक किया जायेगा। जिला उपार्जन समिति द्वारा जिले के पंजीकृत कृषकों से मण्डी, उपमण्डी, गोदाम स्तर पर चना, मसूर एवं सरसो की खरीदी कार्य के लिये 5 अतिरिक्त खरीदी केन्द्रों का निर्धारण किया गया है।

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अजय कटेसरिया जारी आदेशानुसार तहसील नागौद अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मढ़ीकला में वैभव लक्ष्मी वेयर हाउस नागौद क्र.-9 एफ, सेवा सहकारी समिति हरदुआ में ओम साई वेयर हाउस नागौद, तहसील मैहर अंतर्गत सेवा सहकारी समिति तिघरा में कृषि उपज मंडी मैहर, अमरपाटन अंतर्गत सेवा सहकारी ओबरी में कृषि उपज मंडी अमरपाटन, बिरसिंहपुर में सेवा सहकारी समिति मेहुती में उपमंडी बिरसिंहपुर द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन का कार्य किया जायेगा।

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 15 मार्च को मनाया जायेगा

उपभोक्ताओं को उनके हितों के संरक्षण के प्रति जागरूक करने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जायेगा। कलेक्टर अजय कटेसरिया ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि विभाग अंतर्गत क्रियान्वित योजनायें जो मुख्य रूप से उपभोक्ताओं से जुड़ी हैं, के संबंध में उपभोक्ताओं को सक्रिय एवं जागरूक किये जाने के उद्देश्य से एवं उनके अधिकारों से जुड़ी जानकारियों को प्रदाय करने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में 15 मार्च को दोपहर 12:30 बजे उपस्थित होकर उपभोक्ताओं के हितों के संबंध में आवश्यक जानकारियां प्रदाय करें।

लेखन सामग्री क्रय हेतु निविदा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल

कलेक्टर अजय कटेसरिया द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये लेखन सामग्री आदि क्रय किये जाने हेतु न्यूनतम दर निर्धारित करने बावत निविदा फार्म पूर्ण कर 1 से 5 अपै्रल तक दोपहर 2 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक स्टेशनरी शाखा कलेक्ट्रेट सतना में जमा की जा सकती हैं।

About rishi pandit

Check Also

Yuvraj Singh का 2007 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा खुलासा, MS Dhoni ने एक सपने को तोड़ा

Yuvraj singh big disclosure about 2007 world cup: digi desk/BHN/ भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *