सतना/उमरिया,भास्कर हिंदी न्यूज़/ उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र में साेमवार काे NH-43 पर शुभम ढाबे के पास पिकअप और कार की टक्कर हो गई। हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ, जिसमें कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई ,वहीं 4 लोग घायल हाे गए। तीनों को इलाज के लिए शहडोल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह बलेनो कार (MP18ZD5449) से परमजीत सिंह अपने साथी मनमीत सिंह, जसविंदर कौर और परमजीत कौर के साथ कही जा रहे थे। इस दौरान NH-43 पर शुभम ढाबे के पास पिकअप (MP20CG3841) से कार की टक्कर हो गई। हादसे में सभी लोग गंभीर घायल हो गए।
हादसे की सूचना पर घुनघुटी चौकी प्रभारी भूपेंद्र पंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलाें को शहडोल अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान परमजीत सिंह की मौत हो गई। वहीं बाकी तीन लोगों का इलाज जारी है। हादसे में पिकअप सवार भी घायल हो गया। कार सवार लोग शहडोल से सतना जा रहे थे।