सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को आपदा प्रबंधन के संबंध में निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। अतिवृष्टि और बाढ़ की आपदा से निपटने के लिए पहले से तैयारी रखें। पीड़ितों को समय पर राहत और बचाव उपलब्ध कराएं। बांधो की डाउन स्ट्रीम तथा जल भराव क्षेत्र में सतत निगरानी रखें। बांधों से पानी छोड़े जाने से पहले डाउन स्ट्रीम के क्षेत्र में हर गांव में खबर कराएं। सड़कों में जो पुल और पुलिया अधिक वर्षा में जलमग्न हो जाते हैं उनमें संकेतक लगाने के साथ-साथ वाहनों का आवागमन रोकने के लिए बैरियर लगाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आकाशीय बिजली गिरने से भी कई व्यक्तियों की असमय मौत हुई है। आकाशीय बिजली से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करें। अधिक वर्षा में जलीय जीवों के बस्तियों में पहुंचने, कुएं से जहरीली गैस के रिसाव तथा अन्य आपदाओं के बचाव के लिए उचित प्रबंध करें। बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में सुरक्षित स्थानों में शिविर लगाकर पीड़ितों के ठहरने, भोजन, पेयजल, उपचार आदि की व्यवस्था करें। आगामी माह में आने वाले त्यौहारों पर भी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए समुचित प्रबंध करें। त्यौहारों में लगने वाले मेलों में भी सुरक्षा के अच्छे प्रबंध करें। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह ने डिजास्टर वार्निंग रिस्पांस सिस्टम के माध्यम से की जा रही आपदा प्रबंधन की जानकारी दी। सतना के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन तथा आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना सहित अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार के लिये प्रस्ताव भेजें विभाग प्रमुख
मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार वर्ष 2024-25 के लिए राज्य शासन के विभिन्न विभागों की पांच-पांच योजनाओं का चिन्हांकन किया गया है। अपर सचिव सामान्य प्रशासन श्री सचिंद्र राव के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-2024 के कार्यों के आधार पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जल जीवन मिशन, राजस्व विभाग के अंतर्गत भू-अभिलेखों के संधारण एवं दर्ज प्रकरणों में किए गए कार्य, जनजातीय कार्य विभाग की प्रधानमंत्री जनमन योजना, किसान कल्याण एवं कृषि विभाग की मध्यप्रदेश फसल विविधिकरण योजना एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ऑटोमेटेड सिटीजन सर्विस का चिन्हांकन किया गया है। इसी प्रकार, वित्तीय वर्ष 2024-2025 के कार्यों के आधार पर किसान कल्याण एवं कृषि विभाग द्वारा प्राकृतिक खेती के विकास, पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा गौवंश, सहकारिता विभाग द्वारा किसानों की समृद्धि, खेल एवं युवा कल्याण विभाग की खेलो एमपी यूथ गेम्स के आयोजन एवं खेल अधोसंरचना तथा स्कूल एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा परिणाम एवं नामांकन में उत्कृष्टता के लिए गए कार्यों का चिन्हांकन किया गया है।
डिप्टी कलेक्टर एलआर जांगड़े ने सभी कार्यालय प्रमुखों को पत्र प्रेषित कर कहा है कि विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार (शासकीय योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए) वर्ष 2024-25 के लिए दिये गये निर्देशों के अनुसार कार्यवाही किया जाना एवं प्रस्ताव भेजा जाना सुनिश्चित करे।
अतिवर्षा से जनहानि की सुरक्षा के समुचित उपाय करें – मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के कलेक्टरों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी जिलों के कलेक्टरों को मध्यप्रदेश में हो रही वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अतिवर्षा की स्थिति में लोगों की सुरक्षा के समुचित प्रबंध सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि बाढ़ प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम करें। संभावित स्थितियों के मद्देनजर सभी आवश्यक इंतजाम कर लिए जाएं। आपदा प्रबंधन के लिए राहत दलों को सभी जिलों में मुस्तैद रखें। राहत शिविरों के लिए भी समुचित इंतजाम रखे जाएं। आवश्यकता अनुसार राहत शिविर लगाकर लोगों को राहत पहुंचाई जाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि जल भराव की स्थिति बनने पर जनता को समय रहते सुरक्षित स्थानों पर बनाए गए राहत शिविरों में पहुंचाया जाना सुनिश्चित किया जाए। बांधों के गेट खोलने की स्थिति में समय रहते लोगों को ऊंचे स्थानों पर पहुंचने के लिए सूचित किया जाए साथ ही उन स्थानों पर राहत शिविरों में पर्याप्त बंदोबस्त रखे जाएं।
जिला स्तरीय रोजगार मेला आज मैहर के स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में
प्राचार्य शासकीय विवेकानंद महाविद्यालय (प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस) मैहर द्वारा बताया गया कि 30 जुलाई 2024 को प्रातः 10 बजे एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजित किया जा रहा है। एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय (प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस) में विभिन्न कंपनियों द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की जायेगी। जिसमें सभी विभागों के स्टाल लगाकर बेरोजगारों को स्वरोजगार एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जायेगा। मेले मे बाहरी कम्पनियों/एमेजान/बैकिंग सेक्टर/जीवन बीमा निगम के एच.आर. स्पाट प्लेसमेंट के लिए लगाये जायेंगे। जो पार्ट टाइम जॉब तथा फुल टाइम जॉब हेतु आवेदन कर सकते है। महाविद्यालय के प्रांगण में स्टॉल विभिन्न सरकारी संस्थाओं कृषि, वन, मत्स्य, बैंकिग, सेक्टर, उद्योग के स्टाल लगाकार शासकीय तथा स्टार्ट अप योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जायेगी। आवदेक 10वी, 12वीं स्नातक/स्नातकोत्तर ग्रेजुएट एवं आईटीआई उत्तीर्ण के आवेदक अपने मूल दस्तावोजों में अंकसूची, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, वोटर आईडी तथा पासपोर्ट साइज फोटो के साथ रोजगार मेले में चयन के लिए उपस्थित हो सकते हैं।