Sunday , October 6 2024
Breaking News

वृक्षारोपण अभियान में लगातार रोपे जा रहे पौधे

   रीवा
 जिले भर में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण का महाअभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले भर में लगातार पौधे रोपित किए जा रहे हैं। गत दिवस सामाजिक संस्था सुदिशा फाउण्डेशन ने पुलिस विभाग के सहयोग से नौवीं बटालियन में 192 पौधे रोपित किए। पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगवाए गए हैं। इस अवसर पर डीएसपी प्रतिभा शर्मा, उप निरीक्षक धीरज द्विवेदी तथा सुदिशा फाउण्डेशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

शासकीय कन्या महाविद्यालय में एक पेड़ माँ के नाम अभियान में प्राचार्य श्रीमती विभा श्रीवास्तव तथा छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में पौधे रोपित किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनसीसी कैडेट्स ने सराहनीय योगदान दिया। इसी तरह सामाजिक संगठन माता का दरबार के सदस्यों ने बंदरिया मुक्ति धाम में फलदार और छायादार पौधे रोपित किए। पौधरोपण का कार्य जिले में लगातार जारी है। पर्यावरण संरक्षण के इस महाअभियान में सामाजिक संगठन तथा आमजन भी बढ़चढ़ कर भागीदारी निभा रहे हैं।

About rishi pandit

Check Also

हाईकोर्ट ने धार कलेक्टर सहित दो अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तार वारंट जारी करने का आदेश दिया

इंदौर  मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने धार जिले के कलेक्टर प्रियांक मिश्र और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *