Tuesday , September 17 2024
Breaking News

MP: रद्द हुई अग्निवीर भर्ती की शारीरिक परीक्षा, अब नया मैदान मिलने पर ही होगा फिजिकल टेस्ट

  1. 2 से 12 अगस्त तक होनी थी शारीरिक प्रवीणता परीक्षा
  2. फिजिकल टेस्ट के लिए मैदान नहीं पाया गया उपयुक्त
  3. 10 जिलों के करीब 9500 अभ्यर्थी होने वाले थे शामिल

Madhya pradesh gwalior agniveer recruitment rally cancelled organized in gwalior from 1st-to-12th august: digi desk/BHN/ग्वालियर/ भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए 2 से 12 अगस्त के बीच आयोजित होने जा रही शारीरिक प्रवीणता परीक्षा आखिर निरस्त हो गई। दो दिन पहले दिव्यांग खेल स्टेडियम में शारीरिक प्रवीणता परीक्षा आयोजित कराने के लिए जारी की गई। अनुमति केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय द्वारा रद्द कर दी गई थी।

फिजिकल टेस्ट के लिए मैदान उपयुक्त नहीं

इसके बाद ग्वालियर में करीब पांच मैदान शारीरिक प्रवीणता परीक्षा के लिए देखे गए, लेकिन यह मैदान परीक्षा के लिए सेना के अधिकारियों द्वारा उपयुक्त नहीं पाए गए। आखिर सेना के अधिकारियों ने नया मैदान चिन्हित होने तक शारीरिक परीक्षा निरस्त कर दी। अब बारिश के बाद ही यह परीक्षा संपन्न हो सकेगी। इससे ग्वालियर और चंबल अंचल सहित प्रदेश के 10 जिलों के करीब 9500 अभ्यर्थियों को तगड़ा झटका लगा है।

वजह कुछ और भी

दिव्यांग खेल स्टेडियम में शारीरिक प्रवीणता परीक्षा की अनुमति निरस्त करने के पीछे वजह तो प्रशासनिक बताई गई है, लेकिन अंदर की खबर है, 10 साल पहले सेना भर्ती के दौरान हुए उपद्रव के कड़वे अनुभव को देखते हुए यहां परीक्षा कराने को लेकर प्रशासन शुरू से ही संशय की स्थिति में था। यही हुआ, ऐन समय पर परीक्षा के लिए अनुमति नहीं दी गई।

संभालने में भी कमजोर पड़ गया पुलिस-प्रशासन का हौसला

पहले सेना भर्ती में औसतन 5 से 7 हजार अभ्यर्थी प्रतिदिन आते थे, लेकिन अब जो अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा के लिए आने थे। उनकी संख्या लगभग एक हजार होती। यह भी वह अभ्यर्थी हैं- जो लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं।

इन्हें संभालने में भी पुलिस-प्रशासन का हौसला जवाब दे गया और आखिर परीक्षा निरस्त करनी पड़ी। सेना के अधिकारी भी दबी जुबान में कह रहे हैं, स्थानीय अधिकारी शुरू से ही यहां परीक्षा कराने के पक्ष में नहीं थे।

दूसरे जिले में ही मैदान ढूंढेगी सेना

अब अभ्यर्थियों को परेशानी बढ़ेगी। 9500 अभ्यर्थियों में सबसे ज्यादा अभ्यर्थी मुरैना, भिंड और ग्वालियर के ही थे। अब सेना ग्वालियर की जगह दूसरे जिले में ही शारीरिक प्रवीणता परीक्षा कराने पर विचार करेगी, इसलिए अब अभ्यर्थियों को दूसरे जिले में ही जाना होगा। जबकि ग्वालियर में भर्ती होने से आसपास के जिलों के अभ्यर्थियों को आसानी होती।

अभ्यर्थियों को इमेल से भेजी जा रही सूचना

सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल पंकज कुमार ने बताया कि शारीरिक प्रवीणता परीक्षा निरस्त करने के संबंध में अभ्यर्थियों को इमेल के जरिये सूचना भेजी जा रही है। सेना के पोर्टल पर भी जानकारी डाली जा रही है। सभी अभ्यर्थियों से अपील है कि वह अब भर्ती स्थल पर न पहुंचे। शारीरिक प्रवीणता परीक्षा के संबंध में नया मैदान चिन्हित होते ही सूचना दी जाएगी।

धार्मिक शिक्षकों की परीक्षा 29 अगस्त को भोपाल में होगी

मप्र और छत्तीसगढ़ के धार्मिक शिक्षक के पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा अब भोपाल में होगी। 29 अगस्त को यह परीक्षा होगी। इस संबंध में अभ्यर्थियों को सूचना भेजी जा रही है।

About rishi pandit

Check Also

MP: ईद-मिलादुन्नबी जुलूस में लहराया गया दूसरे देश का झंडा, रतलाम और बालाघाट से तस्वीरें आईं सामने

ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में फहराया गया देश का झंडारतलाम और बालाघाट के जुलूस में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *