Sunday , September 8 2024
Breaking News

राजस्थान-बीकानेर में 32 लाख रुपये के मोबाइल बरामद, ऑपरेशन एंटी वायरस में ढूंढ़े गुमशुदा फोन

बीकानेर.

दूरसंचार विभाग के सीईआईआर पोर्टल और पुलिस के साइबर सेल को लगातार मिल रही फोन गुम होने की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए बीकानेर पुलिस द्वारा चलाए गए ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत पुलिस ने लगभग 32 लाख रुपये के 125 मोाबाइल फोन बरामद किए हैं। एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान बरामद किए गए ज्यादातर मोबाइल महिलाओं, बुजुर्गों, श्रमिकों, स्टूडेंट्स आदि के हैं।

एसपी गौतम ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि दूरसंचार विभाग के सीईआईआर पोर्टल और पुलिस के साइबर सेल को लगातार फोन गुम होने की शिकायतें मिल रही थीं। साइबर सेल ऐसे मोबाइल की बरामदगी करने के लगातार प्रयास कर रही थी। प्रदेश स्तर पर भी राजस्थान पुलिस ने 10 से 31 जुलाई तक सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज शिकायतों में मोबाइल बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलाया है। इसी अभियान के तहत बीकानेर में अब तक 32 लाख रुपये कीमत के लगभग 125 मोबाइल बरामद किए गए हैं। इनमें से अधिकांश मोबाइल कम आय वाले लोगों, महिलाओं, मजदूरों और स्टूडेंट्स के हैं। एसपी गौतम ने बरामद हुए मोबाइल उनके मालिकों को लौटाए और उन्हें साइबर क्राइम और मोबाइल की सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां भी दीं। बीकानेर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि मोबाइल गुम होने पर दूरसंचार विभाग के ऑनलाइन पोर्टल ceir.gov.in पर शिकायत करें। इसी तरह साइबर क्राइम या ऑन लाइन फ्रॉड का शिकार होने पर cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें। हेल्पलाइन नंबर 1930 और मोबाइल नंबर 7877045498 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

About rishi pandit

Check Also

राजस्थान-अलवर में बारहवीं के छात्र ने फांसी लगाई, बहन को जीजा के प्रताड़ित करने से था परेशान

अलवर. अलवर के अरावली विहार थाना क्षेत्र लक्ष्मी नगर में एक बारहवीं कक्षा में पढ़ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *