धार
शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी, वर्तमान युवक कांग्रेस धार के शहर अध्यक्ष रोहित कामदार धार जिला युवक कांग्रेस के शहरी जिलाध्यक्ष नियुक्त किए गए कामदार की यह नियुक्ति युवक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह द्वारा युवक कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास बीवी, राष्ट्रीय सचिव शेष नारायण ओझा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की सहमति से की गई, कामदार की इस उपलब्धि पर प्रदेश अल्प संख्यक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मुजीब कुरेशी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलकिशोर पाटीदार, जिला प्रभारी निर्मल मेहता, पूर्व जिलांध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम, सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल, कुक्षी विधायक हनि बघेल, मनावर विधायक हीरालाल अलावा, बदनावर विधायक भंवर सिंह शेखावत, पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा, जिला पंचायत सदस्य मनोज सिंह गौतम, शहर अध्यक्ष जसबीर सिंह छाबड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष भार्गव, महिला जिलाध्यक्ष मैना मारू, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कृष्णा पवार राधेश्याम मुवेल, पीथमपुर नप अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश पटेल, पीथमपुर शहर अध्यक्ष बंशी वर्मा सहित कांग्रेसियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है। ज्ञात हो की कामदार धार सहित जिलेभर में समाजसेवा के कार्यों में तत्पर रहते है कामदार की इस नियुक्ति से युवक कांग्रेस मजबूती प्रदान होने की उम्मीद है।
Check Also
नीमच के एक एडवोकेट ने एडीएम लक्ष्मी गामड़ की शिकायत, आरोप एडीएम सरकारी कार्यालय में बैठकर रील बनाती हैं
नीमच जिले की ADM लक्ष्मी गामड़ सरकारी दफ्तर में रील बनाती है। उनके इस रीलबाजी …