Sunday , October 6 2024
Breaking News

सरस्वती विद्यालय करौंदिया में स्वागत समारोह कार्यक्रम संपन्न

सीधी
शिक्षा के साथ संस्कारों की जननी सरस्वती विद्यालय करौंदिया में नव
निर्वाचित सांसद एवं विद्यालय के पूर्व  संरक्षक डॉ.राजेश मिश्रा के
सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही विद्यालय के नाम को
प्रदेश स्तर तक पहुॅचाने में विशेष योगदान देने वाले विद्यालय के
प्रार्चाय रमेश चन्द्र त्रिपाठी को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
सरस्वती विद्यालय करौंदिया के संस्था अधीक्षक आचार्य राजेश मिश्रा ने
बताया कि विगत दिवस आयोजित समारोह में नव निर्वाचित सांसद डॉ.राजेश
मिश्रा का विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया वहीं विद्यालय के
नवीन प्राचार्य श्रीमती सपना पाण्डेय द्वारा पदभार ग्रहण करने पर उन्हे
भी शुभ कामनायें प्रेषित की गयीं। वहीं कार्यक्रम के समापन अवसर पर
विद्यालय के पूर्व प्राचार्य रमेश चन्द्र त्रिपाठी को भावभीनी विदाई दी
गयी। कार्यक्रम को सम्बोंधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.राजेश
मिश्रा ने कहा कि सीमित संसाधन में विद्यालय के गौरव को बढ़ाने में पूर्व
प्राचार्य रमेश चन्द्र त्रिपाठी द्वारा कोई कोर कसर नही छोड़ी गयी। श्री
त्रिपाठी जब मड़रिया विद्यालय में सेवायें दे रहें थें तब से लेकर आज
दिनांक तक अपने कर्तव्य एवं दायित्व निर्वहन में कभी भी शिकायत का मौंका
नही दियें। श्री त्रिपाठी बड़े ही कर्मठ योग्य एंव जुझारू व्यक्ति हैं,
मैं श्री त्रिपाठी को चुरहट विद्यालय के प्राचार्य पद ग्रहण करने पर शुभ
कामनायें प्रेषित करता हॅॅू।

जन सहयोग से होगा विद्यालय का विकास – सांसद
सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरस्वती विद्यालय में
पढ़े बच्चे आज बड़े पदो पर आशीन होकर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित कर
रहे हैं। वहीं विद्यालय परिवार द्वारा वर्तमान में आर्थिक स्थिती के चलते
विद्यालय का विकास अवरूद्ध होने की बात कही गयी जिस पर सांसद ने कहा कि
जल्द ही जन सहयोग से आर्थिक मद्द की जायेगी। उक्त कार्यक्रम में प्रांतीय
संगठन मत्री अमित दबे, संभागीय समन्व्यक वैकुण्ठसाह, व्यवस्थापक जानकीदास
तिवारी, उपाध्यक्ष उदय कमल मिश्रा, कोषाध्यक्ष चन्द्रभान बसंतानी,
डॉ.अरविन्द शुक्ला, डॉ रंजना शुक्ला, गोपाल गुप्ता, अनीता चौरसिया, डॉ
अरुण सिंह, अजय चौबे, ठाकुर प्रसाद, कुशल शुक्ला, संस्था अधीक्षक राजेश
मिश्रा, आचार्य योगेश पाण्डेय,प्रदीप, रामायण द्विवेदी, सुनीता मिश्रा
एवं छात्र छात्राएँ उपस्थित रहकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान कियें

About rishi pandit

Check Also

हाईकोर्ट ने धार कलेक्टर सहित दो अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तार वारंट जारी करने का आदेश दिया

इंदौर  मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने धार जिले के कलेक्टर प्रियांक मिश्र और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *