Friday , January 17 2025
Breaking News

पूर्व सैनिक ने 6 महीने के मासूम समेत परिवार के 5 लोगों को मार डाला

करनाल

हरियाणा के अंबाला में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां सेना के एक रिटायर्ड सुबेदार ने अपने ही परिवार के पांच लोगों की कथित तौर पर हत्या कर दी। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक घटना रविवार रात की है। मृतकों की पहचान 65 साल की मां सरोपी देवी, 35 साल के भाई हरीश कुमार, हरीश की पत्नी पत्नी सोनिया ( 32 साल), बेटी यशिका (5 साल) और 6 महीने के बेटे मयंक के तौर पर की गई है।

  अधिकारियों ने बताया कि आरोपी का नाम भूषण कुमार है। उसने दे रात सबसे पहले धारदार हथियार से भाई पर हमला किया। इसके बाद उसने एक-एक कर पूरे परिवार को खत्म कर दिया। उसने शवों को जलाने की भी कोशिश की। भूषण ने अपने पिता और भाई हरीश की बड़ी बेटी पर भी हमला किया था। उन्हें गंभीर चोट आई हैं और इलाक के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या लगता है कि दोनों भाइयों में जमीन को लेकर विवाद था। नारायणगढ़ के रातौर में एक जमीन थी जिसपर दोनों का दावा था। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। आरोपी भूषण कुमार फिलहाल फरार है। पुलिस का कहना है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

About rishi pandit

Check Also

विद्यालय के कार्यक्रम में प्रिंसिपल ने छात्रा के साथ की छेड़खानी, Posco एक्ट में गिरफ्तार

भरूच गुजरात के भरूच से फिर एक बार गुरु-शिष्य के संबंधो को शर्मसार करने वाला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *