Sunday , December 22 2024
Breaking News

Microsoft Server Down: माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप होने से Maruti Suzuki की फैक्ट्रियों में रुका काम

  1. मारुति सुजुकी करती है माइक्रोसॉफ्ट सिस्टम का उपयोग
  2. फैक्ट्री की सभी मशीनें इसी सिस्टम के कंप्यूटर पर चलती है
  3. सर्वर ठप होने से कारों के प्रोडक्शन पर असर पड़ा रहा है

National microsoft server down work stopped at maruti suzuki factories due to microsoft server crash: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप होने का असर मारुति सुजुकी की फैक्ट्री पर भी देखने को मिला है। कंपनी की मानेसर, गुरुग्राम, मेहसाणा और बीदादी में सभी काम ठप हो गया है। मारुति सुजुकी की इन फैक्ट्रियों में माइक्रोसॉफ्ट के सिस्टम का उपयोग किया जाता है।

माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप होने के बाद कंपनी की सभी मशीनें भी बंद हो गई। अब मारुति सुजुकी जल्द ही इसके ठीक होने का इंतजार कर रही है। करीब तीन घंटे से भी ज्यादा समय पूरा काम बंद हो गया है। हालांकि कंपनी की ओर से इस बारे में अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप होने का असर पूरी दुनिया पर

दुनियाभर में ज्यादातर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर का उपयोग करती हैं। ऐसे में इसके ठप होने के बाद उनका भी काम प्रभावित हो गया है। एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स भी प्रभावित हो गई हैं। उधर कई देशों के शेयर बाजार, मेट्रो रेल सेवा भी बंद हो गई है।

आईटी कंपनियों पर सबसे ज्यादा असर

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज पर चलने वाले कंप्यूटरों पर इसका असर पड़ा है। कंप्यूटरों की स्क्रीन ब्लू हो गई और इन्होंने काम करना बंद कर दिया। देशभर में कई आईटी कंपनियों का काम बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उन्होंने समस्या का समाधान होने से तक कर्मचारियों से अपना कंप्यूटर बंद रखने के लिए कहा है।

क्या-क्या हुआ प्रभावित

  • फ्लाइट्स प्रभावित, टिकट बुकिंग बंद
  • कई में हॉस्पिटल में भी सिस्टम बंद
  • फैक्टियों में भी नहीं चल रहीं मशीनें
  • ऑनलाइन पेमेंट पर भी पड़ा असर
  • कई देशों में स्टॉक मार्केट हुए बंद
  • कई बैंकों की एटीएम सेवाएं प्रभावित

About rishi pandit

Check Also

भारत कभी भी दूसरों को अपने फैसलों पर ‘वीटो’ लगाने की अनुमति नहीं देगा: विदेश मंत्री एस जयशंकर

नई दिल्ली विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहाकि भारत कभी भी दूसरों को अपने फैसलों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *