Sunday , October 6 2024
Breaking News

झांसी में धार्मिक आयोजनों में प्रशासन की सहमति बिना न जुटाएं अनावश्यक भीड़ : पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री

झांसी
ऑस्ट्रेलिया में कथा करने के बाद बागेश्वर धाम जा रहे पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तड़के झांसी स्टेशन पहुंचे। ट्रेन से उतरते ही लोगों ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर काे फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए हाथरस कांड पर अप्रत्यक्ष रूप से आयोजकों की ओर इशारा करते हुए आमजन मानस से धार्मिक आयोजनों में ज्यादा भीड़ भाड़ न बुलाने और शासन-प्रशासन के साथ बैठकर सामंजस्य बनाने की अपील की।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं0 धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में भागवत कथा चल रही थी। इसी दौरान उन्हें अंबानी परिवार की शादी का आमंत्रण मिला था। अंबानी परिवार द्वारा की गई व्यवस्था से वह शादी समारोह में शामिल होकर वापस ऑस्ट्रेलिया पहुंचे और भागवत कथा का समापन कर आज अपने बागेश्वर धाम वापस जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनंत अंबानी परिवार बागेश्वर धाम के प्रिय हैं, उनका पूरा परिवार धाम के प्रति समर्पित है। उन्होंने बताया कि शादी समारोह में शंकराचार्य सहित कई महात्मा शामिल हुए थे।

वहीं हाथरस में बीते दिनों सत्संग समागम में हुई घटना के सवाल पर उन्हाेंने कहा कि ऐसे आयोजनों में अपनी तरफ से ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं जुटानी चाहिए। अपनी ओर से सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी होनी चाहिए। साथ ही ऐसे आयोजनों में शासन-प्रशासन के साथ समीक्षा कर समन्वय बना कर रखना चाहिए। हाथरस कांड में कौन दोषी है, इस सवाल पर बचते हुए बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अभी हम आए हैं इस पर चर्चा बाद में करेंगे। स्टेशन पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान बंटी समाधिया, अरुण पांडे, शिव बर्धन व्यास सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

 

 

About rishi pandit

Check Also

उपचुनाव से पहले अखिलेश यादव को लगा बड़ा झटका, पश्चिमी यूपी के कद्दावर नेता ने छोड़ी समाजवादी पार्टी

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *